बेकारबांध स्थित सुधा डेयरी मिल्क पार्लर में फंगस युक्त पेड़ा बेचने की शिकायत पर गुरुवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापेमारी की. बेकारबांध निवासी प्रभात चौधरी की शिकायत पर छापेमारी की गयी. फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि प्रभात ने 27 अगस्त को सुधा डेयरी मिल्क पार्लर से पेड़ा खरीदा था. घर जाकर पाया कि पेड़े में फंगस लगा हुआ है. उन्होंने डेयरी मिल्क पार्लर जाकर इसकी शिकायत की और पैकेट लौटाने का आग्रह किया. संचालक ने इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत विभाग से की. जांच के दौरान फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने पाया कि मिल्क पार्लर के पैकेट में रखे पेड़े में फंगस लगा हुआ है. जांच में तीन पैकेट पेड़ा फंगस युक्त पाया गया. इसपर फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार के निर्देश पर तीनों पैकेट को जब्त कर लिया गया. वहीं डेयरी मिल्क पार्लर के संचालक शैलेश कुमार सिंह पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें
– खरकाबाद स्वास्थ्य केंद्र की बदलेगी सूरत, जीर्णोद्धार के लिए मिले 9.5 लाख रुपये
गोविंदपुर स्थित खरकाबाद स्वास्थ्य केंद्र की सूरत बदलेगी. स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नौ लाख 48 हजार 450 रुपये आवंटित किये गये हैं. इस राशि से स्वास्थ्य केंद्र में भवन की मरम्मत व अन्य कार्य किये जायेंगे. यहां मरीजों के लिए नये बेड व उनके बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जायेगी. बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर अंतर्गत खरकाबाद स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर है. यहां मरीजों के लिए सुविधाओं की भी कमी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है