Dhanbad News : लड़की से फोन पर बात कराकर युवक को एकांत में मिलने बुला लूटपाट करता था गिरोह, एक गिरफ्तार
कोई अंजान युवती चैट करे तो हो जायें सावधान : धनबाद में नये तरीके से लूटपाट को अंजाम देने वाला गिरोह है सक्रिय, चोरी के मोबाइल से पहले करते थे चैट, फिर युवती से कराते थे बात
यदि कोई अंजान युवती चैट करे, तो हो सावधान जायें. क्योंकि धनबाद में अब नये तरीके से लूटपाट करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह चोरी के मोबाइल से युवकों की एक युवती से बात करवाता था. प्रेम जाल में फांसकर एक एकांत स्थान पर बुलाकर उसके साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम देता है. उक्त गिरोह का सरायढेला थाना की पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले का खुलासा होने के बाद तीन पीड़ित पुलिस के सामने आये हैं और मामले की जानकारी दी.
प्रिया के नाम से आता था कॉल :
सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नूतन मोदी ने बताया कि धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर चीरागोड़ा श्मशान रोड निवासी सरोज कुमार पंडित के पुत्र मनीष कुमार प्रजापति चोरी के मोबाइल से युवकों को अपना शिकार बनाता था. पहले वह कुछ युवकों की पूरी जानकारी इकट्ठा करता था. उसके बाद प्रिया नाम की युवती बनकर उससे चैट करता था. एक सप्ताह से 10 दिन से भीतर वह युवक को अपनी जाल में फंसाकर किसी युवती से उससे बात करवाता था. इसके बाद उसे मिलने के लिए सुनसान जगह बुलाता था. जब उक्त युवक अपनी बाइक से आता था, तो मनीष अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर देता था. मारपीट कर बाइक, मोबाइल और रुपया छीन लेता था. पुलिस उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस नसार थाना क्षेत्र के बरमसिया खटाल निवासी संतोष यादव के घर से एक बाइक बरामद किया है. वहीं संतोष फरार हो गया है.धनबाद के दो युवक और बलियापुर के एक युवक बन चुके हैं शिकार :
घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन युवक सरायढेला पुलिस के सामने आये हैं. पुलिस लाइन बाउरी पाड़ा में निवासी साहिल अंसारी ने बताया कि दिसंबर माह में उसे प्रिया नामक युवती से बात उसकी बात फोन पर हुई. 19 दिसंबर को कुसुम बिहार के सुनसान इलाके में उसे मिलने के लिए बुलाया. वह जैसे ही अपनी बाइक से पहुंचा, वैसे ही मनीष और उसके अन्य साथी उस पर टूट पड़े. मारपीट कर उसकी बाइक, 45 सौ रुपये और मोबाइल छीन लिया. उसके शरीर पर शराब डालकर और उसे ढोकरा होल्ट के पास छोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने घर जाने के लिए 40 रुपया किराया दिया. वह किसी तरह से अपने घर पहुंचा और एसएनएमएमसीएच में तीन दिनों तक कराया अपना इलाज. इसी तरह हाउसिंग कॉलोनी निवासी रौशन गुप्ता ने बताया कि 14 दिसंबर उसके मोबाइल पर भी फोन आया था. प्रिया से बात हुई. उसे भी कुसुम विहार के सुनसान इलाका में बुलाया गया था. इसके बाद तीन चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी बाइक छीन ली. पुलिस अभी उसके बाइक को बरामद करने के लिए कई स्थानों पर छापामारी कर रही है. इसके अलावा बलियापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के साथ भी इसी तरह की घटना हुई. चार दिसंबर को इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. उसे भी रुपये और अन्य सामान छीने गये. पिटाई भी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है