गैरेज कर्मी ने बैंक को लूटने से बचाया, गैस कटर जब्त

गलफरबाड़ी स्थित बंधन बैंक को रात में लूटने की थी योजना

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:43 AM

गलफरबाड़ी स्थित बंधन बैंक को रात में लूटने की थी योजना गलफरबाड़ी ओपी से महज सौ गज की दूरी पर स्थित बंधन बैंक बुधवार की रात गैरेज कर्मी की सक्रियता से लूटने से बच गया. बैंक का ताला काटने गैस कटर लेकर पहुंचे अपराधी भाग गये. गलफरबाड़ी पुलिस ने बैंक के बाहर एक गैर कटर जब्त किया है. पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि बुधवार की रात एक बजे बंधन बैंक के बगल स्थित ट्रैक्टर गैरेज के कर्मी ने कुछ लोगों को बैंक के समीप मंडराते देखा. शंका होने पर उसने गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. इसी बीच अपराधी जंगल का लाभ उठाते हुए बैंक के पीछे से भाग गये. पुलिस ने बैंक के पास से गैस कटर जब्त किया है. ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि बैंक के समीप से गैस कटर जब्त किया गया है. अपराधियों को पता लगाया जा रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version