dhanbad news: नवरात्र पर कोयलांचल में गरबा की धूम

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शाम को कोयलांचल में जगह-जगह गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान माता की पूजा अर्चना कर लोगों ने गरबा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:38 AM

धनबाद.

शारदीय नवरात्र की चौथी संध्या करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में श्री शक्ति सत्संग मंडल की ओर से आयोजित गरबा में लोहाना महिला मंडल द्वारा बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस, ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सोना रावल, डिम्पल राठोड़, दीपेश याज्ञनिक, देवेश बोल के गरबा गीत सोनल गरबो सिरे अंबे मां चालो धीरे-धीरे…, पंखीरा तू उड़ के जाना पावा गढ़ रे…पर महिलाओं ने झूमकर गरबा किया. सुबह स्व. नरेन भाई बोल की पुत्रवधू दिशा मनीष बोल ने आचार्य योगेश जोशी के नेतृत्व में मां अम्बे गौरी की पूजा की. नयना पटेल व हिना मेहता ने आकर्षक रंगोली बनायी. मौके पर लोहाना महिला मंडल की कुमुदिनी ठक्कर, उर्वशी ठक्कर, नीरा ठक्कर, स्वाती सेठिया, गीता दलाल, गीता सोनेटा, विनिता ठक्कर, निरू पालन, पायल ठक्कर, ममता ठक्कर, सीजीएस की अध्यक्ष रीटा बेन चावड़ा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

एलआरडी चांचर चौक में भी गरबा की धूम :

शास्त्री नगर स्थित एलआरडी चांचर चौक में भी शारदीय नवरात्र में गरबा की धूम मची है. दीपेश धनानी, कमलेश त्रिवेदी, शैलेश ठक्कर, पोनी ठक्कर ने बताया कि गुजरात के हर्षा बारोट, राजेश बारोट और हेमंत पंड्या के गरबा गीत पर महिलाएं व पुरुष देर रात तक गरबा करते हैं.

सुबाला गार्डेन में डांडिया नाइट

गोविंदपुर रोड पर स्थित सुबाला गार्डेन हाउसिंग सोसाइटी में रविवार की शाम डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सोसाइटी की महिलाओं द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की स्तुति से की गयी. इसके बाद महिलाओं ने पारंपरिक व बॉलीवुड के गीतों डांडिया किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं, दादी-नानी से लेकर छोटी बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

झरनापाड़ा गीताश्री भवन में भी खेला गया डांडिया

झरनापाड़ा गीताश्री भवन में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने जमकर डांडिया खेला. नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, आयो रे गणपति बाबा भजन पर देर तक रंग जमा. सबने उत्साह के साथ डांडिया के गीतों पर ताल मिलाये. गायक राजू सिंह अनुरागी व सिमरन, अभिषेक ठाकुर ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभी को ताल मिलाने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, रमा सिन्हा, विभा सिंह भी मौजूद थीं. आयुष फाउंडेशन धनबाद और रोटी बैंक यूथ क्लब के सभी सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version