Dhanbad News:डीवीसी : चुनाव को लेकर श्रमिक यूनियन की गेट मीटिंग

Dhanbad News:डीवीसी में तीन दिसंबर को होने वाले ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर श्रमिक यूनियन ने गुरुवार को मैथन में गेट मीटिंग कर कर्मियों से समर्थन मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:53 AM

Dhanbad News:डीवीसी में तीन दिसंबर को ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर श्रमिक यूनियन ने गुरुवार को मैथन स्थित डीवीसी के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग की. अध्यक्षता यूनियन केके त्रिपाठी ने की. इस दौरान यूनियन के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष जीवन आइच ने कहा कि डीवीसी को निजी हाथों में जाने से बचाना एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि डीवीसी का निजीकरण के विरुद्ध सीटू ही नेतृत्व कर सकता है. इसलिए यूनियन चुनाव में सीटू को जीतना आवश्यक है.

कर्मियों की मांगों को लेकर लेबर कोर्ट में चल रही बात

शाखा सचिव नीतीश मुखर्जी ने कहा कि कर्मचारियों को फील्ड एलाउंस, हाउस रेंट, एनुअल इंसेंटिव बोनस, स्मार्ट मीटर के जरिए विद्युत बिल वसूलना, तबादला पॉलिसी एवं प्रमोशन पॉलिसी में सुधार तमाम मांगों को लेकर लेबर कोर्ट में बातचीत जारी है. इसलिए तीन दिसंबर को यूनियन चुनाव में श्रमिक यूनियन का समर्थन करें. मौके पर एसके घोष, धर्मदेव सिंह, दीपा विश्वास, लालजीत चटर्जी, विनय गोस्वामी, एके बर्मन, बीआर मजूमदार, अनुपम साहा, एस कुमार, अजाज अहमद, पी कविराज, मुन्नू मुर्मू, सुशांतो मंडल, तबारक अंसारी, मोहिम माजी, राम मुर्मू, उमेद कुमार, केपी सिंह व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version