धनबाद रेल मंडल 21 जगहों पर बनेगा गति शक्ति मल्टी मॉडल टर्मिनल

परिवहन के क्षेत्र में रेलवे की भागीदारी बढ़ाने की पहल

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:53 AM

परिवहन में रेलवे की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए धनाबद रेल मंडल में 21 जगहों पर गति शक्ति मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया जायेगा. टर्मिनल पर व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर अपने सामान रख पायेंगे. इसके लिए रेलवे को इससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा. यह काम रेलवे निजी हाथों में देगी. इसके लिए ट्रांसपोर्टरों, विकासशील फॉर्मों सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम समेत अभिरुचि रखने वालों से आवेदन मांगा है. टर्मिनल को आधुनिक परिवहन और हैंडलिंग सुविधाओं के साथ विकसित किया जाना है.

इन जगहों पर बनेगा गति शक्ति मल्टी मॉडल टर्मिनल :

रिचुघुटा, दनिया, पाथरडीह, चरही, बेस, चैनपुर, चेतर, टोरी, मेलारग्राम, बरकाकाना, पतरातू, बीराटोली आदि जगहों पर गति शक्ति मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया जायेगा. नियमानुसार अभी पार्सल या मालगाड़ी से सामान आने पर उसे रखने के लिए समय निर्धारित है. निर्धारित समय के बाद रेलवे अलग से चार्ज वसूलता है. लेकिन टर्मिनल को विकसित करने पर उसे रेलवे को निर्धारित शुल्क देकर वहां अपने सामानों को अपने आवश्यकता के अनुसार रख पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version