कतरास.
रामकनाली ओपी क्षेत्र की सलानपुर बस्ती निवासी बैजनाथ महतो व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी पिछले 20 दिनों से घर में पत्थरबाजी से परेशान है. अज्ञात लोगों द्वारा घर पर पथराव करने से कर्कट शीट क्षतिग्रस्त हो गयी है. लक्ष्मी देवी ने बताया कि बेटा-बेटी के साथ 60-70 वर्षों से रह रही है. घर पर पत्थर बाजी की शिकायत रामकनाली ओपी, बाघमारा डीएसपी तथा उपायुक्त के दरबार में की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पत्थरबाजी से पूरा परिवार दहशत में है. लक्ष्मी देवी ने बताया कि एक बेटी है, जो कोचिंग क्लास चलाती है. घर में पत्थरबाजी से बेटी भी परेशान है. उसने जिला प्रशासन से जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है. लक्ष्मी देवी ने बताया कि जिला प्रशासन पत्थरबाजी करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो पूरे परिवार के साथ रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल करेंगी.