18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: गया-हावड़ा वंदे भारत का ढोल-नगाड़ों से स्वागत, कब से हफ्ते में चलेगी छह दिन?

Vande Bharat Express: गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का धनबाद में ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही.

Vande Bharat Express: धनबाद-ट्रेन संख्या 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आ रही है….रेलवे की ओर से यह घोषणा होते ही लोगों की नजरें पटरियों की ओर टिक गयीं. गया की ओर से जैसे ही ट्रेन आती दिखी तो लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने लगे. ढोल और नगाड़े बजने लगे. हाथों में तिरंगा लिए लोग नाचते और नारा लगाते रहे. यह दृश्य धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दिखा. रविवार की दोपहर 2.27 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर प्रवेश करते ही लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग गयी. ट्रेन के रुकने और गेट खुलने के बाद लोग इसमें घुसे और इसकी खूबसूरती को निहारते रहे. 18 सितंबर से सप्ताह में छह दिन वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी.

धनबाद में बदला गया क्रू

आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत में प्रवेश करते ही इसकी भव्यता का एहसास होने लगता है. इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो दूसरी ट्रेनों में नहीं है. गया से ट्रेन को लोको पायलट पीके दत्ता, असिस्टेंट लोको पायलट आशीष कुमार और गार्ड मन्नु चौधरी लेकर आए. धनबाद में क्रू बदला गया. हावड़ा का क्रू इस ट्रेन को लेकर दोपहर 2.51 बजे रवाना हुआ. इसमें लोको पायलट एल कश्यप, असिस्टेंट लोको पायलट मुकेश कुमार और गार्ड आरके सिंह थे.

क्या कहते हैं लोको पायलट

वंदे भारत एक्सप्रेस को गया से धनबाद लेकर पहुंचे लोको पायलट पीके दत्ता ने बताया कि वह पहले भी बरकाकाना से पटना के लिए वंदे भारत को चला चुके हैं. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो एक बेहतर सफर के साथ ही यात्री को कंफर्ट भी देता है.

हरी झंडी दिखा ट्रेन को किया रवाना

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह का आयोजन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर किया गया. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. गीत-संगीत का दौर चलता रहा. आयोजन में अतिथि के रूप में विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व सांसद पीएन सिंह, सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, जदयू प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि मिल्टन पार्थ सारथी समेत अन्य मौजूद थे. ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, एडीआरएम अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

दिल्ली तक हो वंदे भारत का विस्तार

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि बड़ों के साथ ही विपक्ष के साथी का स्वागत करते हैं. हावड़ा-पटना वंदे भारत धनबाद को नहीं मिल पायी थी, जनता को काफी खराब लगा था. बनारस और फिर दिल्ली तक इसका विस्तार किया जाये. उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए पांच साल है, लेकिन सही निर्णय नहीं होने पर उसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ता है.

नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद हुआ धनबाद का विकास

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वह रांची में थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह धनबाद जाइये और लोगों को उनका नमस्कार बाेलियेगा. विधायक ने कहा कि पीएम जनता को बेहतर सुविधा देने का काम कर रहे हैं. वंदे भारत आधुनिक तकनीक का परिणाम है. उन्होंने पीएम आवास योजना और वंदे भारत की सौगात दी है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद धनबाद स्टेशन में विकास कार्य हुए हैं. यहां लिफ्ट लगी, स्वचालित सीढ़ी लगायी गयी. यह विकास आगे भी जारी रहेगा. धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में भारतीय रेल पहले स्थान को हासिल किया है. धनबाद केंद्र की नजर में है. उम्मीद है कि बनारस ही नहीं बल्कि दिल्ली के लिए भी वंदे भारत चलेगी.

18 सितंबर से सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

18 सितंबर से ट्रेन संख्या 22303 व 22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेसस का नियमित परिचालन होगा. यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 22303 हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ व 10.58 बजे कोडरमा रुकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से दोपहर 3.15 बजे खुलकर 4.15 बजे कोडरमा, 5.15 बजे पारसनाथ, 6.00 बजे धनबाद, 6.48 बजे आसनसोल, 7.11 बजे दुर्गापुर रुकते हुए रात 9.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को होगा फायदा

गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर 02893 अप टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि वंदे भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. ट्रेन परिचालन का समय दिन में होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा. गोमो एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसके वावजूद गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का गोमो में ठहराव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. गोमो के फ्लाई ओवर की सभी लाइट खराब है. इससे ब्रिज पर अंधेरा पसरा रहता है. उन्होंने रेल प्रशासन से ब्रिज की लाइट की देखभाल करने का मांग की है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, राम प्रसाद महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गोमो से रवाना कराया.

सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्काउट एंड गाइड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विधायक मथुरा महतो ने पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कई लोगों ने ट्रेन के अंदर जाकर सेल्फी ली. मौके पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीइइ हरि शंकर, कमांडेंट अनुराग मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, आजसू नेता रामचंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

पायलट को इंजन तक पहुंचने में हुई परेशानी

वंदे भारत ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंचते ही स्टेशन परिसर में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद तथा जय श्री राम के नारे गूंजने लगे. इंजन के पास काफी भीड़ होने के कारण लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को इंजन तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गोमो से लोको पायलट अशोक कुमार, सहायक लोको पायलट संजीव कुमार मिश्रा तथा ट्रेन मैनेजर अशोक कुमार ट्रेन को पटना तक ले गये. चालक दल को माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Also Read: Vande Bharat Express: देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़े दो ज्योतिर्लिंग, बाबा का दर्शन करना हुआ आसान

Also Read: Vande Bharat Express: सांसद डॉ निशिकांत दुबे बोले, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी का बड़ा तोहफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें