धनबाद.
कोयलांचल में किन्नर समाज का महाधिवेशन गुरुवार को शुरू हो गया. बारामुड़ी स्थित वेडिंग बेल्स में महाधिवेशन की शुरुआत समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम किन्नर के जोरदार स्वागत के साथ की गयी. उनके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में किन्नर नाचते-गाते उन्हें मंडप तक ले गये और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. महाधिवेशन 10 जनवरी तक चलेगा. मुख्य कार्यक्रम चार जनवरी से शुरू होगा. सिलीगुड़ी से आयीं अलाविया नायक ने कहा कि झारखंड में पहली बार किन्नरों का महाधिवेशन हो रहा है. कोयलांचल की धरती पर बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे हैं. और किन्नरों का आना जारी है. पहले दिन के कार्यक्रम में अलाविया नायक सिलीगुड़ी, बबीता नायक बोकारो, अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक, प्रेमा नायक, छोटकी नायक, ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो, ज्योति नायक, सांवरिया, गीता नायक, निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर, रेखा किन्नर आदि उपस्थित थे.खास होती है खिचड़ी तौलने की परंपरा : छमछम
किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम किन्नर ने बताया कि हमारे यहां खिचड़ी तौलने की परंपरा है. जिस तरह शादी-ब्याह में लोग बैठकर शादी तय करते हैं, हमारे समाज में खिचड़ी तौलने से पहले पंच बैठते हैं. उनकी सहमति के बाद खिचड़ी तौलने की परंपरा शुरू होती है. इसमें सिर्फ समाज के लोग शामिल होते हैं. किसी बाहरी व्यक्ति की उपस्थिति नहीं रहती हैं. खिचड़ी तैयार होने के बाद सभी पंगत में बैठते हैं. खिचड़ी परोसने के बाद उस पर घी डाला जाता है. जब तक हाथ से घी देना नहीं रोका जाता, तब तक घी डाली जाती है. उसके बाद रुपये-पैसे, सोने-चांदी लुटाये जाते हैं.जमकर झूमा किन्नर समाज
आयोजन के दौरान जैसे ही बाहर से आनेवाले किन्नर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते, सभी माला पहनाकर व नाच-गाकर उनका स्वागत करते.
स्वर्णिम यादें लेकर जायें : श्वेता किन्नर
कोयलांचल में पहली बार इतने भव्य जुटान को लेकर समाज की सचिव श्वेता किन्नर कार्य भार संभाले हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे समाज से आये सभी किन्नर आनंद से रहें, उन्हें कोई परेशानी न हो इसका हम पूरा ध्यान रख रहे हैं. हमारे आयोजन की स्वर्णिम यादें सबके जेहन में समा जाये, बस हमारी यही कोशिश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है