फोटो है, 16 निरसा 11 में बैठक में शामिल लोग. डीवीसी संयुक्त मोर्चा मैथन शाखा की आमसभा मैथन. मैथन क्लब एरिया नंबर चार में डीवीसी संयुक्त मोर्चा मैथन शाखा की आमसभा मंगलवार को हुई. इसमें लंबित मांगों पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल रखने, डीवीसी में आवास किराया में वृद्धि वापस लेने, आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने से पहले क्वार्टरों को स्मार्ट बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा आंदोलनरत है. डीवीसी कर्मियों के फील्ड कंपनसेटरी एलाउंस, नई प्रमोशन पॉलिसी में सुधार, हाउस रेंट एलाउंस, अस्पताल स्टाफ के लिए पेसेंट केयर अलाउंस, चिकित्सा के नाम पर पैसा काट लेना, एनुअल इंसेंटिव स्कीम में सुधार करना आदि मांगों पर समझौता के बावजूद पहल नहीं की जा रही है. यूनियन डिप्टी लेबर कमिश्नर कोलकाता व लेबर कमिश्नर (सेन्ट्रल) धनबाद में शिकायत दर्ज करायी गयी है. कहा कि एक सप्ताह में मांगों पर पहल नहीं हुई, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. आमसभा में संयोजक जीवन आईच, श्रमिक यूनियन के महामंत्री अभिजीत राय, सन्मय विश्वास, पेंशनर्स फेडरेशन के जी राम, कर्मचारी संघ के अचिंतो दास, एचएमकेयू के सौगतो बनर्जी, स्टाफ एसोसिएशन के सुब्रतो विश्वास, एसके घोष, केके त्रिपाठी, निशीथ मुखर्जी, नवेंदु चक्रवर्ती, राजू मुखर्जी, मदन मेहता, अनिल सिंह, भगवान रवानी, बीआर मजूमदार, दीपा विश्वास, लतिका नाथ, तापसी मंडल, तलविंदर कौर, विनय गोस्वामी, पी कविराज, केसी मंडल, अजाज अहमद, राहुल दासगुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है