सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
सफाई, अग्नि सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं का लिया जायजा
धनबाद.
सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने गुरुवार को कृषि बाजार समिति तथा धनबाद पॉलिटेक्निक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने धनबाद, बोकारो, टुंडी, सिंदरी, झरिया, बाघमारा, चंदनकियारी व निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम के बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा और मतगणना हॉल का जायजा लिया. इवीएम व मटेरियल डिस्पैच, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.झरिया विस क्षेत्र का दो बूथ स्थानांतरित करने पर बनी सहमति
धनबाद.
समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक अनूप खिनची की अध्यक्षता में बूथ स्थानांतरण के संबंध में बैठक हुई. इस दौरान झरिया विधानसभा के दो मतदान केंद्रों (बूथ नंबर 225 एवं 226) को स्थानांतरित करते हुए 300 मीटर की दूरी पर स्थित डीएवी हाइ स्कूल में करने का प्रस्ताव रखा गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बूथ भ्रमण के दौरान यह पाया गया था कि बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अग्नि प्रभावित एवं भू धसान क्षेत्र है, जिसको देखते हुए बूथ स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा गया. बूथ नंबर 225 एवं 226 को दोबारी पंचायत भवन से स्थानांतरित करते हुए प्रस्तावित मतदान केंद्र डीएवी हाई स्कूल में करने के प्रस्ताव पर प्रत्याशियों ने सहमति जतायी. बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला समेत धनबाद लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है