झामुमो जिलाध्यक्ष-सचिव को महासचिव ने किया शो कॉज

केंद्रीय सदस्य को नोटिस भेजना झामुमो जिलाध्यक्ष-सचिव को महंगा पड़ा. महासचिव ने दोनों पर केंद्रीय समिति के अधिकार पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाकर शो कॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:20 AM

धनबाद के झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन और सचिव मन्नू आलम को केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने गुरुवार को शो कॉज करते हुए जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. चार जुलाई को जिलाध्यक्ष व सचिव ने केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल, फूलचंद मंडल, धरनीधर मंडल को भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोपी में शो कॉज किया था और एक सप्ताह में जवाब मांगा था. वहीं नौ जुलाई को बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी को शो कॉज और उसके बाद अजमूल को छह साल के लिए निष्कासित भी किया गया था.

क्या है आरोप :

केंद्रीय महासचिव ने झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन और सचिव मन्नू आलम को पत्र भेज कर बताया है कि जिला समिति ने 15 जुलाई और चार जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसमें पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्यों को सीधे तौर पर “कारण बताओ नोटिस जारी कर केंद्रीय समिति के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया है. यह जिला समिति की अनुशासनहीनता को प्रमाणित करता है.

केंद्रीय कमेटी ने दोनों को शो कॉज कर पूछा कि किन परिस्थितियों में आपके द्वारा केंद्रीय समिति के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया. यदि आपके पक्ष में कोई उत्तर है तो पत्र प्राप्ति की तिथि से सात दिनों के अंदर अपना पक्ष लिखित रूप से केंद्रीय कार्यालय को भेजें कि क्यों नहीं आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. जवाब नहीं मिलने अथवा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बाघमारा प्रखंड कमेटी भंग, अजमूल का निष्कासन रद्द :

केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी को छह साल के लिए निष्कासित करने की कार्रवाई को रद्द कर दिया है. साथ ही बाघमारा प्रखंड कमेटी को भंग कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version