नौकरी की तलाश में ट्रेन से सूरत जा रहा था दीपक सिंह धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर सिजुआ स्टेशन के केबिन के समीप रेल पटरी किनारे रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव क्षत-विक्षत हालत में था. सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जोगता पुलिस तथा जीआरपी को दी. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू की. मृतक की जेब से धनबाद से सूरत (गुजरात) का रेल टिकट तथा पैन कार्ड मिला. पेन कार्ड में नाम वरुण सिंह, पता गिरिडीह, बिरनी, गोदी भरकट्टा अंकित था. कार्ड में अंकित पते पर संपर्क करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि शव वरुण सिंह के भाई दीपक सिंह (45) का है. शनिवार को घर से निकला था दीपक : दीपक सिंह अपने घर से नौकरी की तलाश में शनिवार को सूरत जाने के लिए निकला था. संभवत: दीपक सिंह धनबाद से मालदा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से सूरत जा रहा था. इसी क्रम में सिजुआ स्टेशन से पहले वह ट्रेन से गिर गया. सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. कुसुंडा जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. शव से कुछ ही दूरी पर पोल संख्या 10/5 के पास मृतक का बैग पड़ा था. आशंका जतायी जा रही है जेनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ रहने की वजह से पहले दीपक का बैग गिर गया था, जिसे देखने के क्रम में पैर फिसलने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया था. जीआरपी ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है