गोविंदपुर के माचामाहुल गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बच्ची की मौत
परिजन बच्ची को उठा कर एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया
गोविंदपुर थाना की मटियाला पंचायत के माचामहुल, बड़ाहडीह निवासी राजेश गोप की आठ साल की बेटी तूगी गोप की शनिवार को घर के पास स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गयी. नया प्राथमिक विद्यालय से घर लौटने के बाद बच्ची नहाने तालाब गयी थी. उसके साथ गांव के अन्य कई बच्चे तालाब गये थे. तूगी तैरना नहीं जानती थी. नहाने के क्रम में वह पानी में डूब गयी. घटना की जानकारी मिलने पर उसके घरवाले तालाब पहुंचे और बच्ची को उठा कर एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. राजेश गोप अपने ससुराल में घर बना कर रह रहा है. घटना के समय राजेश घर से बाहर था. सूचना पाकर मुखिया नूरजहां बीवी, मृत बच्ची के नाना मदन गोप, बेलाल अंसारी आदि पहुंचे. राजेश को प्राइवेट बिजली मिस्त्री है. उसे एक पुत्र है. बच्ची की मौत से गांव में मातम है. घरवालों के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस के निर्देश पर बिना पोस्टमार्टम के बच्ची का शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है