Dhanbad News : शादी के नाम पर युवती से यौन शोषण करने, दूसरे साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने, छह लाख रुपये हड़पने,अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ईस्ट भगतडीह इलाके की एक 25 वर्षीया पीड़िता शनिवार को परिजनों के साथ झरिया थाना पहुंची और मामला दर्ज करायी. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में सत्यांशु राउत से परिचय सुरेंद्र कॉलोनी बोर्रागढ़ में एक शादी समारोह के दौरान हुआ था. उसके बाद दोस्ती बढ़ी और एक दूसरे से प्रेम हो गया. इस दौरान सत्यांशु ने कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया. इसी बीच एक दिन सत्यांशु अपनी मां बिंदु देवी को लेकर उसके घर पहुंचा और किसी काम के लिए उसकी मां हेवंती देवी से तीन लाख रुपये नगद लिये और पे फोन से एक लाख 50 हजार रुपये और मांग लिया. पीड़िता ने बताया कि सत्यांशु के नाम पर एचडीएफसी बैंक से मोबाइल फोन व बजाज फाइनेंस से एक लाख रुपये का फाइनेंस कराया. उसके बाद गोधर मंदिर के सामने एक गैरेज में उसे रख कर शारीरिक संबंध बनाया. वहीं पर चोरी छिपे उसका मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिया. फिर वह अश्लील वीडियो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा. बोला कि जिससे कहता हूं, उससे संबंध बनाओ, नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा. उसको मजबूर होकर पीड़िता ने धनबाद में गोधर के गोलू रवानी, आनंद रवानी और दो अन्य के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया. इतना ही नहीं, एसिड हाथ में लेकर चेहरे पर फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने कहा कि गोलू रवानी अपराधी किस्म का व्यक्ति है. घर वालों को जान से मारने की धमकी देता है. पीड़िता की शिकायत पर झरिया पुलिस ने सभी आरोपियों पर बीएनएस की धारा- 77, 316(2), 318(4),351 (2), 3(5) 64 (xm) दर्ज कर लिया है. झरिया थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि सभी पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है