DHANBAD NEWS : प्रेमी ने शादी से इनकार किया, तो गोविंदपुर की पार्वती ने कर ली आत्महत्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी अजीत कुमार ने किया पूरे मामले का खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:57 AM
an image

गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरियो आदिवासी टोला की पार्वती मुर्मू ने अपने प्रेमी बानेश्वर मरांडी उर्फ सगेन द्वारा शादी से इनकार करने पर दुपट्टा के सहारे घर की छत की लकड़ी से झूल कर आत्महत्या कर ली थी. उक्त बातें शनिवार को गोविंदपुर थाना में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती व थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण हैंगिंग और दम घुटना बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्वती के हाथ में नस काटने के 13 पुराने निशान थे. इसके पूर्व भी वह प्रेमी से झगड़ कर कई बार नस काट चुकी थी और आत्महत्या का भी प्रयास किया था. उसने प्रेमी को चेतावनी दी थी कि शादी नहीं करने पर मर जायेगी.

छोड़ दिये गये बाकी आरोपी :

सिटी एसपी ने बताया कि पार्वती ने मात्र 13 मिनट तक अपने प्रेमी को फोन नहीं किया. इन्हीं 13 मिनट में मुकेश किस्कू, अजय मुर्मू व प्रकाश मुर्मू उसके घर आये थे, चले गये थे. पार्वती के आत्महत्या मामले को पहले परिजनों ने दबाने की कोशिश की. सूचना पर डीएसपी पहुंचे और गोविंदपुर थाना की पूरी टीम मामले की छानबीन में जुट गयी थी. पुलिस ने बानेश्वर मरांडी उर्फ सगेन मरांडी, उम्र 23 वर्ष, पिता स्वर्गीय शिवलाल मरांडी, साकिम बागदुडीह, थाना गोविंदपुर, जिला धनबाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल पार्वती के घर से फांसी लगाने में उपयोग किया गया मृतका का दुपट्टा और दो एंड्रॉयड फोन जब्त किया है. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, अमृता खलको, जे अंसारी, मनीता कुमारी, संजय सिंह, प्रमोद मिंज व नंदलाल शाह शामिल थे. इस संबंध में गोविंदपुर थाना कांड संख्या 243/ 2024, दिनांक 19 सितंबर 2024, धारा 103( 1)/ 3(5) बीएनएस तथा परिवर्तित धारा 108, 69 के तहत कांड अंकित किया गया है. नामजद अभियुक्त बनाये गये तीनों आरोपियों व एक अन्य को पुलिस ने पूछताछ के बाद बांड भरवाकर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version