झारूडीह में युवती ने लगायी फांसी
पिता एक दिन पूर्व ही गये थे शादी के लिए लड़का देखने
वरीय संवाददाता,धनबाद,
धनबाद थाना क्षेत्र के झारूडीह हनुमान मंदिर के पास रहने वाले राजेश कुमार गोप की बेटी डोली कुमारी (25 वर्ष) ने गुरुवार को अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. मृतका के पिता ने थाना में यूडी केस दर्ज कराया है. राजेश कुमार ने बताया कि उनकी दो बेटियां है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. छोटी डोली की शादी के लिए बुधवार को वह लड़का देखने गये थे. गुरुवार की सुबह डोली ने नाश्ता किया. फिर घर के सभी लोग अपने-अपने काम पर लग गये. वह खुद भी काम करने बैंक मोड़ चले गये. इस बीच दोपहर में फोन आया कि डोली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर वह घर पहुंचे तो देखा की डोली ने बाथरूम में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली थी. उसे तुरंत उतारकर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद अशोक पाल भी पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बतायी. फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है