21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में छात्रा की मौत, मुआवजा के लिए रोड जाम

सड़क हादसे में एक की मौत के बाद हंगामा

चिरकुंडा राणीसती मंदिर के समीप बुधवार को एक बस के धक्के से दसवीं की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका प्रिया कुमारी (15) बैंक में केवाइसी कराने जा रही थी. चिरकुंडा पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है. चालक व खलासी फरार हो गया. इधर, परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कालीमंडा में निरसा-चिरकुंडा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. वह कालीमंडा मुंगेरिया धौड़ा की रहने वाली थी.

कई थानों की पुलिस तैनात

: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही चिरकुंडा थाना मैं बैठक भी हुई. लेकिन लोग बस मालिक व चालक को बुलाने की मांग कर रहे थे. एग्यारकुंड की बीडीओ मधु कुमारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी व अन्य जामस्थल पहुंचे. देर शाम लगभग सात बजे चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार के गुरुवार तक बस मालिक व चालक को हाजिर करने के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर मैथन, कुमारधुबी, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर तैनात थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें