Dhanbad News : प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक करते हैं अभद्र व्यवहार, स्कूल आने पर भी लगा दी है रोक

जनता दरबार में उदलबनी कांकोमठ से आयी छात्राओं ने सुनाई डीडीसी को पीड़ा, छात्राओं ने की स्कूल से निकाल देने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:51 AM

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायतों को सुना. इस दौरान उदलबनी कांकोमठ से आयी छात्राओं ने डीडीसी को बताया कि वे बाघमारा प्रखंड के कतरास अंचल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमुआटांड़ में पढ़ाई करतीं हैं. दो दिसंबर को वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए स्कूल से निकाल दिया. इसके बाद दोनों ने छात्राओं का स्कूल आना भी बंद कर दिया. इस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, जबकि परीक्षाएं भी नजदीक है.

डीडीसी ने दिया जांच का निर्देश :

छात्राओं की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीडीसी श्री अनवर ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में अवैध निर्माण कार्य रुकवाने, न्यायालय में मुकदमा लंबित होने के बावजूद जमीन पर जबरन जेसीबी चलाकर उसका नेचर बदलने, गुरुजी क्रेडिट कार्ड निर्गत कराने, जबरन चाहर दिवारी तोड़कर जमीन पर अवैध कब्जा करने, बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 अंतर्गत सेन्द्रा बांसजोड़ा साइडिंग में नियोजक द्वारा हाई पावर कमेटी के अनुसार वेतन का भुगतान नहीं करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई. इसपर डीडीसी ने सभी शिकायतों का निवारण करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है. जनता दरबार में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version