भवन प्रमंडल की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही छात्राएं

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बगुला बस्ती में जल संकट बरकरार

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:57 AM
an image

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बगुला बस्ती में पानी का संकट बरकरार है. इस वजह से अभिभावक अपने बच्चों को ले गये हैं. जल संकट दूर होने के बाद पहुंचाने की बात कही है. इन सब में भवन प्रमंडल की लापरवाही सामने आ रही है. पूरा काम कराने की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल की थी. काम पूरा होने के बाद जांच कर बिल्डिंग को हैंडओवर लेना था. लेकिन पानी संकट बावजूद बिल्डिंग में छात्राओं को शिफ्ट कर दिया गया. इससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित है. दूसरी ओर शिक्षिकाएं भी परेशान हैं.

मामले की जानकारी मुख्यालय को दी गयी :

मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्यालय को भी नये भवन में पानी संकट की जानकारी दी गयी है. साथ ही उपायुक्त धनबाद को भी मामले से अवगत कराया गया है. साथ ही भवन प्रमंडल के संवेदक को पानी की व्यवस्था कराने को कहा गया है. ताकि भविष्य में पानी संकट नहीं हो.

तीन बोरिंग हैं, सिर्फ एक से आ रहा थोड़ा पानी :

जिस दिन विद्यालय को चालू करना था. उस दिन टंकी को भर कर दिखा गया था. पानी चालू कर दिखा दिया गया. संवेदक भी तीनों बोरिंग का उपयोग नहीं कर रहा था. छात्राओं के आने के बाद पानी की मांग बढ़ी, बोरिंग चालू करने पर तीनों में से किसी से भी पानी नहीं आ रहा था. बाद में एक बोरिंग को किसी तरह चालू किया गया, लेकिन उससे भी बहुत कम पानी आ रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने बताया कि कुछ दूरी पर सप्लाई वाटर का पाइप लाइन आया हुआ है. इसी से कनेक्शन लेने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि समस्या का समाधान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version