Loading election data...

dhanbad news: छात्राओं ने की शिकायत, माफीनामा पर जबरन कराया जा रहा हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का मामला नहीं थम रहा है़ अब छात्राएं फिर डीसी ऑफिस पहुंची और शिक्षकों पर जमकर माफीनामा पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:48 AM

संवाददाता, धनबाद.

टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का विवाद खत्म नहीं हो रहा है. अब छात्राओं ने वहां के शिक्षकों पर जबरन माफी नामा पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. छात्राएं गुरुवार को भी उपायुक्त माधवी मिश्रा से पूरे मामले की शिकायत करने पहुंची थी. छात्राओं का कहना है कि प्रभारी प्राचार्या द्वारा गैर कानूनी तरीके से पैसे वसूलने और अभद्रता की शिकायत 23 सितंबर को की गयी थी. इसकी जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी 24 सितंबर को स्कूल पहुंची थी.

शिक्षकों के खिलाफ शिकायत :

छात्राओं ने कहा कि मामले में अब प्रमाेद कुमार वर्मा, सुधा कुमारी, नागेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, सुमन कष्ण, नंद किशोर पांडेय आदि शिक्षकों द्वारा जबरन माफीनामा पर हस्ताक्षर लिया जा रहा है. वहीं प्राचार्या एवं अन्य शिक्षकों द्वारा धमकाया जा रहा है कि यदि हम अपने बयान वापस नहीं लेते हैं तो बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा.

भय का माहौल :

छात्राओं का कहना है कि मामले को लेकर स्कूल में भय का वातावरण बन गया है. छात्राओं ने कार्रवाई की मांग की है. शिकायत करने पहुंची छात्राओं में सोनाली कुमारी, पूर्णिमा मिश्रा, राखी कुमारी, ज्योति मिश्रा, इशिका कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी, राखी कुमारी, रिया कुमारी आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version