छात्राओं ने समझा कैसे काम करता है अखबार

प्रभात खबर कार्यालय पहुंची सेठ सुखीराम बालिका मध्य विद्यालय की छात्राएं

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:17 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

सेठ सुखीराम बालिका मध्य विद्यालय, गोविंदपुर की छात्राओं की टोली ने शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान छात्राओं ने अखबार के काम करने के सामान्य व तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली. करीब दो घंटे तक कार्यालय भ्रमण के दौरान खबर निकालने की प्रक्रिया, खबरों के चयन, संपादन और छपाई की प्रक्रिया आदि के बारे जाना. मौके पर उन्हें अखबार के इंटरनेट संस्करण और उसके काम करने के तरीके से भी अवगत कराया गया. गौरतलब हो कि ये छात्राएं पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर प्रभात खबर कार्यालय पहुंची थी. विद्यालय की लगभग 30 छात्राओं ने प्रभात खबर का कार्यालय देखा. इस दौरान स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, रेखा सिन्हा, पापिया घोष व अनंत प्रिया आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version