Dhanbad news : प्रेमिका दूसरे युवक के साथ जात्रा देखने गयी, तो प्रेमी ने जान दे दी
Dhanbad news : प्रेमिका दूसरे युवक के साथ जात्रा देखने गयी, तो प्रेमी ने जान दे दी
Dhanbad news : गिरिडीह जिला के पंडरी के युवक सुरेंद्र सोरेन (22) ने टुंडी में अपने प्रेमिका के घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि उक्त युवक का टुंडी थाना क्षेत्र के लुकैया पंचायत के एक गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक अक्सर उस युवती का घर भी आता था. दो-चार दिन रह भी जाता था. दो दिन पूर्व भी आया था. इसी बीच युवती किसी अन्य युवक के साथ जात्रा देखने जामताड़ा जिले के एक गांव चली गयी. लौटने पर सुरेंद्र ने प्रेमिका को अन्य युवक के साथ लौटते हुए देखने पर नाराजगी जतायी. इसको लेकर युवती से नोकझोंक भी की. बाद में युवती अन्य लोगों के साथ धान काटने खेत चली गयी. उसके बाद युवक ने उसी के घर में ही फांसी लगा ली. घटना रविवार शाम की. जब प्रेमिका खेत से घर लौटी तो देखा कि उसका प्रेमी रस्सी से झूल रहा है, तो लोगों को सूचना दी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी देर से दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है