पटरी पर मिला युवती का शव, डेढ़ घंटे तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

मृतका की पहचान मेढ़ा बरमुड़ी गांव की संध्या राय के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:49 AM

मृतका की पहचान मेढ़ा बरमुड़ी गांव की संध्या राय के रूप में हुई कुमारधुबी रेलवे स्टेशन से पश्चिम पोल संख्या 232/19 के समीप शनिवार सुबह एक 18 वर्षीया युवती का शव मिला. उसकी शिनाख्त मेढ़ा बरमुड़ी गांव के नन्हकू राय की बेटी संध्या राय के रूप में हुई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने के कारण ही हुई होगी. युवती का एक पैर, जो कट कर अलग हो गया था, वह रेल लाइन के नीचे पाया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि कुत्ता या अन्य जानवर कटा हुआ पैर नीचे ले गया होगा. जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी को परिजनों ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी. उसका इलाज भी चल रहा था. शनिवार सुबह घर में किसी को बिना बताये वह घर से निकल गयी. उसके बाद शव मिलने की सूचना मिली. अप लाइन पर युवती का शव रहने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक आसनसोल-वाराणसी सवारी गाड़ी कुमारधुबी स्टेशन पर खड़ी रही. स्वीपर की अनुपलब्धता के कारण शव नहीं हटाया जा सका था. स्वीपर के आने के बाद शव रेल लाइन से हटाया गया. उसके बाद लगभग साढ़े सात बजे सुबह ट्रेन को कुमारधुबी से धनबाद के लिए रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version