तोपचांची में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता तोपचांची के मदैयडीह स्थित स्व टेकलाल महतो स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई. अंडर-19 जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में निसार अंसारी उउवि हरिहरपुर प्रथम, रौनक गुप्ता टीएपी प्लस टू विद्यालय द्वितीय तथा बालिका में भारती कुमारी टीएपी प्लस टू विद्यालय प्रथम रही. वॉलीबॉल में शंकर दयाल सिंह प्लस टू विद्यालय रोवाम की बालिकाएं विजेता रही. कबड्डी में अंडर 19 में बालिका में TAP प्लस टू विद्यालय प्रथम स्थान, बालिका उवि गोमो द्वितीय, खो-खो अंडर 19 में कस्तूरबा गांधी बालिका उवि प्रथम, उवि दुमदुमी द्वितीय, अंडर 14 में उवि दुमदुमी प्रथम, उमवि कुड़ामु द्वितीय, अंडर 14 कबड्डी बालक वर्ग में उवि दुमदुमी प्रथम, मवि नेरो द्वितीय रहा. बीइइओ विनोद प्रसाद मोदी, सहदेव प्रसाद महतो, बीपीओ रिंकी कौर, हरि गोपाल ने विजयी टीमों व प्रतिभागियों के बीच मेडल व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, विवेक कुमार, सौरव पाल, प्रतिलता दास, मीना कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है