dhanbadnews: शेल्टर होम की बच्चियाें को कस्तूरबा से जोड़ने का निर्देश
पलामू शेल्टर होम में रहनेवाली बच्ची से दुराचार करने का मामला सामने आने के बाद झारखंड लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने राज्य भर के शेल्टर होम का औचक निरीक्षण करने का निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है.
धनबाद.
पलामू शेल्टर होम में रहनेवाली बच्ची से दुराचार करने का मामला सामने आने के बाद झारखंड लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने राज्य भर के शेल्टर होम का औचक निरीक्षण करने का निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है. बुधवार को झालसा के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रोशन ने सीडीसी चेयरमैन उत्तम मुखर्जी व टीम के साथ सरायढेला थाना क्षेत्र की तपोवन कॉलोनी स्थित होप होम का औचक निरीक्षण किया. शेल्टर होम में कुल 19 बच्चियां हैं, जो गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो तथा धनबाद की रहनेवाली हैं. टीम ने शेल्टर होम में लंबे समय से रह रही बच्चियों को कस्तूरबा एवं एमपीएफ से जोड़ने का निर्देश अधीक्षक पूजा सिंह को दिया. राकेश रोशन ने बच्चियों के अभिभावकों से बातचीत कर उन्हें सीडब्ल्यूसी एवं डीएलएसए आने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बालिका गृह की अधीक्षक पूजा सिंह, जिला संरक्षण इकाई के आनंद कुमार, प्रीति कुमारी एवं लीगल डिफेंस सिस्टम की मुस्कान चोपड़ा मोजूद थे. सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के निर्देश पर सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी बरवाअड्डा स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी का भी निरीक्षण किये. मिशनरी ऑफ चैरिटी में धनबाद, रामगढ़, सरायकेला, रांची तथा गुमला की करीब 22 बच्चियों पायी गयीं. इनमें कुछ अनाथ बच्चियां भी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है