जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेटियों का रहा जलवा, जिला के 58 फीसदी विद्यालयों में रहीं अव्वल

धनबाद टॉपर फिजा फातिमा राज्य में पांचवे स्थान पर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 1:06 AM

– वरीय संवाददाता, धनबाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शुक्रवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में धनबाद में बेटियों का जलवा रहा है. जिला के 184 उच्च विद्यालयों में से 107 में बेटियां टॉपर रही हैं. वासेपुर की रहने वाली मिल्लत स्कूल की छात्रा फिजा फातिमा 98 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर रही है. इसके साथ ही फिजा राज्य में पांचवें स्थान पर भी रही है. जिला टॉप 10 में भी बेटियां की आधी भागीदारी है. टॉप 10 में नौ बेटियां शामिल है. इस परीक्षा प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 56 प्रतिशत बेटियां हैं. अनुपात में भी बेटियां बेहतर : धनबाद से इस वर्ष जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 27904 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें से लड़कों की संख्या 12933 है और लड़कियों की संख्या 14971 है. इनमें से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लड़कों की संख्या जहां 44.67 प्रतिशत है. जबकि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बेटियों की संख्या 49.14 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version