profilePicture

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पीएमसीएच कोविड सेंटर लैब में बनेगा 20 बेड का आइसीयू : धनबाद डीसी

पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेंटर में अब गंभीर रूप से बीमार मरीजों का भी उपचार होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 11:33 PM
an image

धनबाद : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेंटर में अब गंभीर रूप से बीमार मरीजों का भी उपचार होगा. साथ ही यहां अगले माह से प्लाजमा ट्रांसप्लांट के जरिये भी कोरोना से ग्रसित मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा. उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि पीएमसीएच कैथ लैब के भूतल पर 20 बेड का आइसीयू बनाने का काम शुरू हो गया है.

साथ ही यहां 10 वेंटिलेंटर भी लगाया जा रहा है. डेडिकेटेड कोविड (सेंट्रल) हॉस्पिटल में कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के उपचार में कमी को देखते हुए पीएमसीएच की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. कोविड केयर सेंटर में आइसीयू व वेंटिलेटर लगाने का काम 20 अगस्त तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद इसमें गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीज भी भर्ती होंगे.

जबकि केयर सेंटर के प्रथम तल पर बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों का उपचार होगा. उन्होंने बताया कि कोविड (सेंट्रल) हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों का उपचार होगा. उसकी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है. प्लाजमा ट्रीटमेंट की तैयारी तेजश्री सिंह ने बताया कि पीएमसीएच में कोविड मरीजों के प्लाजमा ट्रीटमेंट शुरू करने की कवायद भी तेज हो गयी है.

एक सितंबर तक यह इलाज भी यहां शुरू हो जायेगा. इसके लिए जरूरी उपकरण को खरीदने का आदेश दिया जा चुका है. साथ ही डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ को भी इसके लिए तैयार किया जा रहा है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version