Dhanbad News: अंतर्नाद-2024 का गुरुनानक कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन

Dhanbad News:बीबीएमकेयू का पांचवां युवा महोत्सव संपन्न हो गया. तीन दिवसीय महोत्सव में 15 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:23 AM

Dhanbad News:बीबीएमकेयू का पांचवां युवा महोत्सव संपन्न, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज उपविजेता रहा. तीन दिवसीय महोत्सव में 15 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा.Dhanbad News:बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पांचवें युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद-2024’ में गुरुनानक कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन रहा. गुरुनानक कॉलेज 12 इवेंट में प्रथम, दो इवेंट में द्वितीय तथा पांच इवेंट में तृतीय स्थान रहा है. वहीं उपविजेता एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की टीम दो इवेंट में प्रथम, आठ इवेंट में द्वितीय तथा छह इवेंट में तीसरे स्थान पर रही. विजेता और उपविजेता टीम को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह और डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने ट्रॉफी प्रदान किया. तीन दिवसीय युवा महोत्सव में बीबीएमकेयू के 15 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने 28 इवेंट बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

तीसरे दिन की प्रमुख गतिविधियां

महोत्सव के अंतिम दिन तीन इवेंट हुए. इनमें क्लासिकल डांस सोलो, क्विज फाइनल और फोक/ट्राइबल डांस शामिल है. इन गतिविधियों में छात्रों ने अपनी कला और ज्ञान का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

क्लासिकल डांस सोलो : इसमें पांच कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से शास्त्रीय नृत्य की शैलियों को प्रस्तुत किया.

क्विज फाइनल : क्विज के फाइनल में बीएस सिटी कॉलेज, गुरुनानक महाविद्यालय, विवि पीजी विभाग, आरएसपी कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय ने भाग लिया. इसमें निर्णायक आइआइटी-आइएसएम के निशांत कुमार व सोनू कुमार थे. इसमें गुरु नानक कॉलेज प्रथम, पीजी डिपार्टमेंट द्वितीय तथा आरएसपी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

फोक/ट्राइबल डांस : इस समूह नृत्य प्रतियोगिता में 10 कॉलेजों ने हिस्सा लिया. सभी टीम ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता और परंपराओं को प्रदर्शित किया. कतरास कॉलेज : झारखंड की संस्कृति को दर्शाया. जीएन कॉलेज की टीम ने हरियाणवी लोकनृत्य से कृषि-संस्कृति की जीवंतता को प्रस्तुत किया. एसएसएलएनटी कॉलेज ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित डांगी नृत्य प्रस्तुत किया. इसमें निर्णायक प्रगति चौधरी, सागरिका चौधरी व सुमित केसरी थे.

समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह

समापन समारोह में गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागियों की उपस्थिति ने इसे भव्य बना दिया. जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. डीएसडब्सल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा, “अंतर्नाद महोत्सव ने छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर दिया. इसमें चयनित छात्रों को ईस्ट जोन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी.

आयोजन समिति की भूमिका : महोत्सव की सफलता का श्रेय आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद, सचिव प्रो. दीपक कुमार व उनकी टीम को जाता है. दीपक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया और आयोजन के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी का आभार जताया. मंच संचालन प्रो. डॉ वर्षा सिंह और प्रो पुष्पा तिवारी ने किया.

तीन दिनों के इवेंट के रिजल्ट

भारतीय समूह गीत : गुरु नानक कॉलेज प्रथम, बीएसएस कॉलेज द्वितीय तथा एसएसएलएनटी कॉलेज तृतीय. मिमिक्री : तान्या कुमारी (गुरु नानक कॉलेज) प्रथम, मिलन कुंभकार (बीबीएमकेयू) द्वितीय.

पश्चिमी स्वर एकल : गुरु नानक कॉलेज प्रथम, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज द्वितीय, पीजी विभाग (बीबीएमकेयू) तृतीय.

पश्चिमी समूह गीत : गुरु नानक कॉलेज प्रथम, एसएसएलएनटी द्वितीय तथा पीजी विभाग तृतीय.

माइम (मूक अभिनय) : अमान अली खान (गुरु नानक कॉलेज) प्रथम, श्रेया राय )रवि महतो स्मारक (शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज) द्वितीय, निधि कुमारी (बीएसएस) तृतीय.

पश्चिमी वाद्य यंत्र एकल : अरित्रा कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, राज कुमार वर्मा तृतीय.

स्थल पर चित्रांकन : बिद्युत मंडल (पीकेआरएम) , अंकित कुमार (पीजी विभाग), आयुषी रानी (गुरु नानक कॉलेज).

पोस्टर मेकिंग : खुशी कुमारी (पीजी विभाग), सचिन कुमार पासवान (पीकेआरएम) व सोमा कुमारी (एसएसएलएनटी)

क्ले मॉडलिंग : मधु डे (सिंदरी कॉलेज), गौरी कुमारी (पीजी विभाग, बीबीएमकेयू), रानी खातून (एसएसएलएनटी).

मेहंदी : रेशमा कुमारी (एसएसएलएनटी), आदित्य कुमार (गुरु नानक कॉलेज), सोमनाथ चटर्जी (बीएस सिटी).

शास्त्रीय वाद्य यंत्र एकल (पर्कशन) : आदित्य कुमार (पीजी विभाग), रोहित कुमार (गुरु नानक कॉलेज), रेशमा कुमारी (एसएसएलएनटी).

शास्त्रीय वाद्य यंत्र एकल (गैर-पर्कशन) : सृष्टि मिश्रा (बीएसएस महिला महाविद्यालय), सोमा मिश्रा (एसएसएलएनटी), सृष्टि गोस्वामी (गुरु नानक कॉलेज).

भारतीय हल्के स्वर संगीत : सृष्टि मिश्रा (बीएसएस), सोमा तिवारी (एसएसएलएनटी), रोहित कुमार (गुरु नानक कॉलेज).

शास्त्रीय स्वर एकल : गुरु नानक कॉलेज, पीकेआरएम, एसएसएलएनटी.

स्किट : गुरु नानक कॉलेज, पीकेआरएम, लॉ कॉलेज.

एकल अभिनय : रिया गुप्ता (गुरु नानक कॉलेज), राज प्रिया सिंह (एसएसएलएनटी), दीपाली कुमारी (बीएस सिटी कॉलेज).

भाषण : प्रियषा पाल, रिया गुप्ता, राज प्रिया सिंह, ऋषि रंजन.

वाद-विवाद : गुरु नानक कॉलेज, एसएसएलएनटी.

रंगोली : प्रथम: मंजू कुमारी (एसएसएलएनटी), तनुश्री (पीजी विभाग, बीबीएमकेयू), काजल महतो (आरएसपी कॉलेज).

इंस्टॉलेशन : गुरु नानक कॉलेज, पीकेआरएम, एसएसएलएनटी.

कोलाज : रोहित कुमार (पीजी विभाग, बीबीएमकेयू), निशा कुमारी (एसएसएलएनटी), धीरज नोनिया (गुरु नानक कॉलेज).

कार्टूनिंग : बीबीएमकेयू, एसएसएलएनटी, गुरु नानक कॉलेज.

ऑन स्पॉट फोटोग्राफी : पायल कुमारी (पीकेआरएम), सनी कुमार (बीबीएमकेयू), सोमा कुमारी (एसएसएलएनटी).

शास्त्रीय नृत्य एकल : गुरु नानक कॉलेज, पीजी विभाग, बीबीएमकेयू, पीकेआरएम.

क्विज : गुरु नानक कॉलेज, पीजी विभाग, बीबीएमकेयू, आरएसपी झरिया.

फोक डांस : गुरु नानक कॉलेज, एसएसएलएनटी, पीकेआरएम.

प्रोसेशन : गुरु नानक कॉलेज, एसएसएलएनटी, आरएस मोर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version