Loading election data...

कैपिंग सेरेमनी में जीएनएम की छात्राओं ने ली सेवा की शपथ

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जीएनएम छात्राओं को पहनाया कैप

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 7:25 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के जीएनएम हॉस्टल में शनिवार को कैपिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने किया. मौके पर अग्नि के सामने जीएनएम छात्र-छात्राओं ने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया और प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने छात्राओं को नर्सिंग कैप पहनाकर उन्हें बधाई दी. प्राचार्य ने कहा : नर्सिंग का एकमात्र उद्देश्य सेवा करना है. इसमें समाज सेवा के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह भी शामिल है. बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही जीएनएम मरीजों की बेहतर सेवा कर सकती हैं. मौके पर छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

सरस्वती विद्या मंदिर भूली में मेधावी छात्र सम्मान समारोह, भूली.

सरस्वती विद्या मंदिर भूली में शनिवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ. इसमें कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व उनके माता पिता को सम्मानित किया गया. 10वीं के शगुन कुमारी, विक्रम महतो, अंशु कुमारी, श्रुति गोस्वामी, अमन, 12वीं विज्ञान के राजनंदनी, प्राची प्रिया, सिद्धि, जीत गुप्ता, मनीषा कुमारी, वाणिज्य से ईशान राणा, सपना कुमारी, मो अली, आयुष मल्लाह, सुप्रिया कुमारी व इनके अभिभावकों को प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, समिति सदस्य डॉ पूजा, प्रभारी प्रधानाचार्या रंजना सिंह, समाजसेवी राजू हाड़ी, मानस रंजन पाल व विद्यालय के आचार्यों ने सम्मानित किया. मौके प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि कक्षा एकादश व द्वादश की शिक्षा हमारे लक्ष्य को निर्धारित करती है. पिछली गलतियों से सीख लेकर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. विद्या भारती छात्रों के सर्वांगीन विकास का अवसर प्रदान करती है. कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कुमारी ने की. संयोजन संतोष गुप्ता ने किया. विनोद झा ने अतिथियों का परिचय कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version