Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत कनकनी कोलियरी की जोगता 11 नंबर बस्ती में बुधवार की देर रात कुछ दूरी पर दो जगहों पर गोफ बन गये. इससे धुआं और गैस का रिसाव हो रहा है. एक गोफ से आग धधक रही है. यहां के ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि रात करीब दो बजे जोरदार आवाज हुई. कुछ लोग अपने-अपने घरों से निकल कर जमा हुए, लेकिन कुछ नजर नहीं आयी. सुबह लोग जगे, तो देखा कि गोफ बना हुआ है. चौधरी ने बताया कि बगल में मेरा घर है. किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं. मेरी पत्नी बेटी के घर में जाकर रह रही है. चिंता देवी ने बताया कि मेरे घर के सामने गोफ बना है. धुआं निकल रहा है, जिससे काफी डर लग रहा है. प्रबंधन के लोग आते हैं, फिर चले जाते हैं. दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की कोई बात नहीं करता है.
बढ़ता जा रहा है गोफ का दायरा
गोफ का दायरा बढ़ता जा रहा है. दोनों गोफ पर मिट्टी व ओबीआर से पूर्व में भराई की गयी थी, लेकिन अब बने गोफ से आग व गैस निकल रही है. गोफ के आसपास लंबी दरारें भी पड़ गयी है. यहां पहले कई घर, मंदिर भी जमींदोज हो चुके हैं. प्रबंधन ने इलाके को डेंजर जोन घोषित कर यहां रहने वाले लोगों को अन्यत्र हटने का नोटिस दिया है. गोफ बने स्थल की स्थिति ठीक नहीं है. कभी-भी यहां जानमाल का नुकसान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

