बकरीद को लेकर 95 हजार में बिका बकरा
लच्छों की खुशबू से सुगंधित हुआ बाजार, इत्र भी खूब बिके
मुख्य संवाददाता. धनबाद.
ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को है. इसे लेकर रविवार को मुस्लिम बहुत इलाकों में बकराें का बाजार लगा. यहां विभिन्न नस्ल के 11 हजार से लेकर 95 हजार तक के बकरे उपलब्ध कराये गये थे. सबसे महंगा सोनू-मोनू बकरा 95 हजार में बिका. जिले में वासेपुर बकरीहाट, झरिया, निरसा, कतरास आदि बकरीहाट में बकरों की खूब बिक्री हुई. कुर्बानी को लेकर कुछ परिवारों ने दो माह पहले ही बकरा खरीद लिया था. वे बकरे को चना के अलावा ड्राइ फ्रूट्स भी खिला रहे हैं. इनके नाम सल्लू, अलबक्श हैं. सोमवार को कुर्बानी होगी.देर रात तक खुले रहे बाजार :
पर्व को लेकर रविवार को कई इलाकों में देर रात तक बाजार खुले रहे. लच्छा-सेवइयां, कपड़ा व इत्र की जमकर बिक्री हुई. पुराना बाजार व वासेपुर में रविवार को जबरदस्त भीड़ थी. कपड़ा, जूता-चप्पल की दुकान हो या कॉस्मेटिक की दुकान हर तरफ भीड़ थी. पुराना बाजार व वासेपुर में देर रात तक बाजार खुले रहे. आज बाजार में लूंगी व गंजी की भी खूब बिक्री हुई. आसनसोल के अलावा झरिया व वासेपुर का लच्छा बाजार में बिका. इत्र का बाजार भी गुलजार था. मजुआ 96 के अलावा फिरदौश आदि कई कंपनियों के इत्र बिक रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है