23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के विक्षुब्ध नेताओं- कार्यकर्ताओं ने की बैठक, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदलने की मांग

एक सुर में सभी ने गोड्डा लोकसभा के घोषित प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह को बदलने की मांग

सरैयाहाट. कोठिया टोल प्लाजा के निकट शनिवार को सरैयाहाट और जरमुंडी प्रखंड के प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसमें एक सुर में सभी ने गोड्डा लोकसभा के घोषित प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह को बदलने की मांग की. बैठक में आगे की रणनीति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी, जिसमें चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी बदलने की मांग की गयी. बैठक में मुख्य रूप से यह मांग रखी गयी की गोड्डा लोकसभा में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह को बदलकर किसी अल्पसंख्यक या फिर पिछड़ा समाज के नेता को उम्मीदवार बनाया जाये, क्योंकि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ों की आबादी 90 फीसदी है, जिसमे अल्पसंख्यक मुस्लिम करीब 18 एवं यादवों की जनसंख्या करीब 14 प्रतिशत है. बैठक में कहा गया कि हमारे नेता राहुल गांधी का नारा है कि जिसकी जितनी साझेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जबकि झारखंड में इसके उलट हो रहा है. जिसे सहन नहीं किया जायेगा. झारखंड में 14 सीट में से न तो किसी अल्पसंख्यक को कोई टिकट दिया गया और न ही किसी यादव समाज को टिकट मिला. जबकि इस समाज का साथ कांग्रेस एवं सहयोगी दल को मिलता रहा है. कहा कि गोड्डा लोकसभा में टिकट देने में आलाकमान से गलती हुई है. सभी ने आग्रह किया है कि इस पर पुनर्विचार करते हुए प्रत्याशी को बदला जाये. बैठक में सभी ने यह अल्टीमेटम दिया कि यदि घोषित उम्मीदवार को बदलकर पिछड़ा समाज या अल्पसंख्यक समाज से नया प्रत्याशी नहीं दिया गया तो वे सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा देने पर मजबूर होंगे. दीपिका पांडेय सिंह को टिकट मिलने के साथ पार्टी की अंदरुनी राजनीति भी अब खुल कर दिखने लगी है. मौके पर सरैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, रामदिवस जायसवाल, मतीन अंसारी, सुबोध यादव, दीपक कुमार, नरेश यादव, जरमुंडी से चंद्रशेखर यादव, सुबोध मिश्रा, प्रमुख मरीक, प्रेम शर्मा, सुबोध यादव, कमरूल हक, राधा हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें