कुसुंडा क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के बसेरिया तिवारी बस्ती व न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के गोधर छह नंबर में भू-धसान की घटना से गोफ बन गया. तिवारी बस्ती में भू-धसान अजीत कुमार रवानी के घर के समीप और गोधर छह नंबर में संजय पासवान के घर के समीप बागान में गोफ बना है. घटना सोमवार की रात की है. गोधर छह नंबर में बना गोफ लगभग डेढ़ फिट के दायरे में है. इससे गैस निकल रही है. वहीं तिवारी बस्ती में हुए गोफ का दायरा सोमवार की शाम लगभग तीन फीट का था, जो रात में बढ़कर लगभग लगभग पांच फीट हो गया. दोनों जगहों पर बीसीसीएल प्रबंधन ने बैरिकेडिंग कर दी है. दोनों जगहों पर घटनास्थल के आसपास घनी आबादी है. गोधर छह नंबर बस्ती में लगभग सौ से डेढ़ सौ घर, जबकि तिवारी बस्ती में एक दर्जन से ज्यादा घरों शिफ्टिंग कराना कुसुंडा एरिया प्रबंधन के लिए चुनौती भरा कार्य है. तिवारी बस्ती में रहनेवाले मदन कुमार रवानी ने कहा कि भू-धसान के भय से रात को नींद नहीं आती है. प्रबंधन की ओर से मकान की नापी भी करायी गयी है. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से मुआवजा व शिफ्टिंग का मामला फंसा हुआ है. मामले में न्यू गोधर कुसुंडा अलाकुसा कोलियरी पीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गोफ स्थल का फिलहाल बैरिकेडिंग करा दी गयी है. प्रभावित परिवारों को शिफ्ट कराने के लिए क्वार्टर देखा जा रहा है. जल्द ही गोफस्थल की भराई करा दी जायेगी. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग भी करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है