गोल्फ ग्राउंड के ओपेन जिम के उपकरण व झूले खराब

मॉर्निंग वाकरों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, पूर्व मेयर को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 12:57 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

गोल्फ ग्राउंड स्थित ओपेन जिम में लगाये गये व्यायाम करने के उपकरण व झूले खराब हो गये हैं. साथ ही यहां बने अत्याधुनिक शौचालय के यूरिनल की स्थिति भी ठीक नहीं है. बच्चों के झूले भी जर्जर हो रहे हैं. गोल्फ ग्राउंड पार्क की कुव्यवस्था को लेकर शनिवार को मॉर्निंग वाकरों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके बाद गोल्फ ग्राउंड पार्क की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को सौंपा. पूर्व मेयर श्री अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर जल्द ही नगर आयुक्त से मिलेंगे और समस्या का समाधान करायेंगे. मॉर्निंग वाकरों ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर गोल्फ ग्राउंड में आकर्षक पार्क बनाया गया. लेकिन नगर निगम द्वारा मेंटेनेंस नहीं करने के कारण कई झूले खराब हो गये हैं. समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को बाध्य होंगे. मॉर्निंग वाकर आनंद चौरसिया, जावेद खान, जाकिर खान, नायब अली, डॉ अंजू राय, मिथलेश कुमार, डॉ जेके चौरासिया, डॉ विजय, डॉ संजय, विनय कुमार, अनूप चौरासिया, नारायण मोदी, संजीव कुमार, प्रियंका कुमारी, श्रीमंतों प्रमाणिक, दीपक शर्मा, पूजा कुमारी, मनोज सिंह आदि ने गोल्फ ग्राउंड की समस्याओं पर अपनी बातें रखीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version