Goods Train Derail: झारखंड में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ग्रांड कॉर्ड सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन बाधित

Goods Train Derailed in Jharkhand: झारखंड में एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से ग्रांड कॉर्ड सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन थम गया है. ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं.

By Mithilesh Jha | April 6, 2024 12:21 PM

Goods Train Derail in Jharkhand: झारखंड में एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की वजह से ग्रांड कॉर्ड सेक्शन में ट्रेनों के पहिए थम गए हैं. डाउन जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन के साथ साथ कई अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है. डाउन गया आसनसोल ईएमयू के अलावा कई मालगाड़ियां भी जहां-तहां खड़ीं हैं.

Goods Train Derail: कोडरमा से पाथरडीह जा रही थी मालगाड़ी

बताया गया है कि शनिवार (6 अप्रैल) को सुबह में ही कोडरमा से पाथरडीह जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा प्रधानखंटा स्टेशन पर बेपटरी (Goods Train Derail) हो गया. इसकी वजह से ग्रांड कॉर्ड सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ ईएमयू और कई मालगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर रुकीं हैं.

blob:https://www.prabhatkhabar.com/570aec28-a368-4c04-82fa-a182d29e658c

भीषण गर्मी में मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री हो रहे परेशान

यात्री ट्रेनों में सवार लोग बेहद परेशान हैं. एक तो घर जाने में देर हो रही है. दूसरी ओर ट्रेन में यात्रियों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है. खबर मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दीं. खुद डीआरएम भी प्रधानखंटा पहुंचे.

Also Read : झारखंड : गोमो में मालगाड़ी बेपटरी, पांच मिनट देर से खुली राजधानी एक्सप्रेस

ग्रांड कॉर्ड सेक्शन पर करीब दो घंटे बाधित रही ट्रेन सेवाएं

डीआरएम ने प्रधानखांटा में बताया कि सुबह 9:20 बजे लोडिंग के लिए एक मालगाड़ी कोडरमा से पाथरडीह जा रही थी. इसी दौरान इसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया. डीआरएम ने बताया कि कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. हालांकि, 11 बजे लाइन को क्लियर कर दिया गया और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं.

मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीआरएम खुद घटनास्थल पर पहुंचे. प्रभात खबर

Next Article

Exit mobile version