पुल निर्माण कर रही कंपनी के गोदाम से डेढ़ लाख के सामान चोरी

पुल निर्माण कंपनी के गोदाम से चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:12 PM
an image

कालूबथान ओपी क्षेत्र के उरमा और लेदाहड़िया के बीच उरमा हीड़बांध में पुल निर्माण कर रही कंपनी गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात एक सौ बोरी सीमेंट, दो पंप व दो वाईब्रेटर मशीन सहित लगभग डेढ़ लाख के सामान चोरी कर ली. इस संबंध में कंपनी के मुंशी शुभम सिंह ने कालूबथान ओपी में शिकायत की है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मुंशी ने शिकायत में कहा है कि रात में गार्ड के साथ समीप के टेंट में सो रहे थे. सुबह पांच बजे नींद खुलने पर गोदाम पहुंचा, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद गोदाम से चोरी की जानकारी हुई. कालूबथान ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. एक माह में चौथी बार हुई चोरी : मुंशी शुभम सिंह ने बताया कि कंपनी के गोदाम से एक माह में चोरी की यह चौथी घटना है. 19 जुलाई को हथियार का भय दिखाते हुए अपराधियों ने छड़, प्लेट आदि लूट लिये थे. बार-बार हो रही चोरी से संवेदक, मंशी व मजदूर दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version