Dhanbad News: झरिया के बस्ताकोला स्थित नागेश्वर मंदिर के समीप रविवार को तेज आवाज के साथ 15 फीट व्यास में करीब 110 फीट गहरा गोफ बन गया. इससे लोगों में दहशत है.
Dhanbad News: झरिया के बस्ताकोला स्थित नागेश्वर मंदिर के समीप रविवार को तेज आवाज के साथ 15 फीट व्यास में करीब 110 फीट गहरा गोफ बन गया. इससे मंदिर व झरिया-धनबाद मार्ग पर खतरा मंडराने लगा है. गोफ बनने से जनरेटर, एलइडी लाइट बॉक्स व अन्य सामान जमींदोज हो गये. मंदिर समिति के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचायी. यहां गणेश मूर्ति के विसर्जन की तैयारी चल रही थी. मंदिर समिति ने बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के जीएम अनिल कुमार सिन्हा को घटना की जानकारी दी, पर दो घंटे बाद भी प्रबंधन के लोग नहीं पहुंचे.सांसद ने सीएमडी से की बात, तो पहुंचे अधिकारी
सांसद ढुलू महतो ने सीएमडी समीरन दत्ता को फोन कर गोफ भराई करने को कहा. इसके बाद राजापुर कोलियरी के पीओ केके सिंह, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, सर्वेश्वर अभिलाष कुमार, कुईयांं कोलियरी के पीओ देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. माइंस रेस्क्यू धनसार की टीम भी वहां पहुंची और गैस का नमूना लिया. प्रबंधन ने आरके आउटसोर्सिंग ऐना से बालू लाकर गोफ की भराई करायी. वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने भी गोफ स्थल का जायजा लिया. उन्होंने बस्ताकोला जीएम से इस बाबत बात की.इलाका असुरक्षित व खतरनाक : प्रबंधन
बस्ताकोला प्रबंधन ने इस इलाके को असुरक्षित व खतरनाक बताया है. जीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि गोफ व भू-धंसान की सूचना पर अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर बालू डालने का काम शुरू कर दिया है. लगातार बारिश के चलते दिक्कत आ रही है. वह स्वयं सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.गोफ से नहीं हो रहा गैस रिसाव : मुखर्जी
माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार के अधीक्षक पीआर मुखर्जी ने कहा कि गोफ से रिसाव नहीं हो रहा है. मौसम के बदलाव के कारण भाप निकलता दिख रहा है. जांच में तापमान 40 डिग्री के आसपास है. कोई जहरीली गैस नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है