Dhanbad News: कैलुडीह में बना गोफ, पोल समाया, बिजली गुल

Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर जीएम ने लिया जायजा, गोफ की भराई कर चालू करायी लाइन.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 1:23 AM

Dhanbad News:बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी पैच के छाताबाद कैलूडीह पांडेय तालाब किनारे शनिवार की रात गोफ बनने से लोगों में दहशत है. गोफ में 11 हजार वोल्ट का पोल धंस गया. इससे आउटसोर्सिंग व विभागीय पैच में बिजली गुल हो गयी है. विभागीय कर्मियों ने रात भर फॉल्ट खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

लोगों की सूचना पर सुबह काटी गयी लाइन

रविवार की सुबह लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पोल धंसने की जानकारी मिली. इसके बाद कर्मियों ने लाइन काटी. घटना की सूचना मिलने पर गोविंदपुर के महाप्रबंधक जीसी साहा घटनास्थल पर पहुंचे और गोफ की भराई का काम शुरू कराया. पोल को दुरुस्त करने के बाद बिजली बहाल ककरायी. लोगों ने बताया कि कंपनी के पैच में ब्लास्टिंग से कंपन होता है. इसके कारण गोफ बन गया. गोविंदपुर एरिया के जीएम जीसी साहा ने बताया कि यहां पहले भूमिगत खदान चली थी. इसके कारण जमींदोज की घटनाएं हो रही हैं. गोफ की भराई कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version