बसेरिया में डीसी रेल लाइन के पास बना गोफ, शिफ्ट कराये गये प्रभावित

20 फीट से गोफ का व्यास, आज से होगी भराई

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:50 AM

प्रतिनिधि, केंदुआ,

धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के कुछ दूरी पर अग्नि प्रभावित क्षेत्र बसेरिया चार नंबर में सोमवार की शाम अचानक तेज आवाज के साथ गहरा गोफ बन गया. गोफ का व्यास 20 फीट है और गहराई 50 फीट से ज्यादा है. घटनास्थल हरि रवानी के झोपड़ीनुमा घर से लगभग सटा हुआ है. गोफ से चंद कदमों की दूरी पर जमीन में हुई दरार से गैस निकल रही है. यहां से कुछ दूरी पर घनी आबादी है. गोफ की सूचना मिलने पर गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन की टीम गोफ स्थल के समीप पहुंची व सुरक्षात्मक कार्यवाही में जुट गयी. तत्काल प्रबंधन की टीम ने गोफ स्थल के समीप खतरे के जद में आने वाले चार परिवारों हरि रवानी, नंदलाल नोनिया, जितेंद्र नोनिया व गणेश मल्लाह को ईस्ट बसुरिया के सेक्टर दो व तीन में शिफ्ट किया गया. कुसुंडा एरिया प्रबंधन के निर्देश पर तत्काल गोफ के चारों ओर फेंसिंग करने व मंगलवार को उसकी भराई करने की रणनीति बनायी गयी. मामले में कुसुंडा एरिया जीएम प्रणव दास ने कहा कि यहां पहले भी 14 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है. अभी भी खतरे के दायरे में आने वाले तीन परिवारों को शिफ्ट कराया जायेगा. जीएम ने भू धसान स्थल से दूरी बना सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील लोगों से की है. स्थानीय सुनील यादव ने बताया : पहले भी इस क्षेत्र में कई बार गोफ की घटनाएं हो चुकी है. गोफ हुए स्थल से थोड़ी दूरी पर लगभग 30 से 40 परिवार बसे हुए हैं. इन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराना आवश्यक है. लगातार बीसीसीएल प्रबंधन से लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version