dhanbad news : नावागढ़-डुमरा मार्ग पर फुलारीटांड़ स्थित बुढ़ा शिव मंदिर के पास गुरुवार की सुबह गोफ बनने से लोगों में भय व्याप्त है. मुख्य सड़क पर दो फीट व्यास पर गोफ बन गया है. गोफ से धुआं मिश्रित गैस का रिसाव हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है. यह मार्ग बोकारो-धनबाद एनएच 32 को जोड़ता है. इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. स्थानीय लोगों ने गोफ के ऊपर पत्थर रख दिया है.
दो माह पूर्व पीडब्ल्यूडी ने की थी सड़क की मरम्मत :
बताया जाता है कि दो माह पूर्व इस सड़क की मरम्मत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से करायी गयी है. जिस जगह गोफ बना है, वहां पूर्व में जमीन धंसी थी. उक्त घटना के बाद विभाग द्वारा उक्त स्थल पर मिट्टी कटाई कर नये सिरे से सड़क निर्माण कराया गया था. दो माह पूर्व सड़क की मरम्मत के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर लोगों ने काम रोक दिया था. उस समय संवेदक द्वारा वहां कलवर्ट बनाने की बात कही गयी थी, लेकिन संवेदक जैसे तैसे काम कर निकल गया.स्थल का निरीक्षण कर लिया जायेगा उचित निर्णय : जेई
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है. अविलंब घटनास्थल का निरीक्षण कर इस दिशा में उचित निर्णय लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है