महेशपुर फुटबॉल ग्राउंड में दूसरी बार बना गोफ, ग्रामीणों में आक्रोश
महेशपुर में फिर गोफ, दहशत
महेशपुर कोलियरी अंतर्गत महेशपुर फुटबॉल ग्राउंड के समीप दूसरी बार गोफ होने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक सप्ताह पूर्व ही ग्राउंड में कुंआनुमा गोफ उत्पन्न हो जाने की सूचना पर प्रबंधन ने पेलोडर से भरायी की थी. सोमवार की दोपहर को स्थानीय लोग उसी जगह पर पुनः एक बड़ा गोफ देखकर दहशत में आ गये. बाद में ग्रामीणों ने उक्त गोफ की सूचना महेशपुर कोलियरी प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि मशीन उपलब्ध होते ही गोफ की भराई अविलंब कर दी जायेगी. परंतु शाम के पांच बजे तक प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की पहल शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष देखा गया. बताया जाता है कि गोफ स्थल सौ मीटर की दूरी पर महेशपुर बस्ती व कॉलोनी है. उसमें एक तरफ बुदोरा कॉलोनी, दूसरी तरफ कतरास नावागढ़ मुख्यमार्ग, मधुबन थाना व महेशपुर बस्ती अवस्थित है, वहीं गोफ से सौ मीटर की दूरी पर राजधानी क्वार्टर अवस्थित है. ग्रामीणों ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही से जगह-जगह बन रहे हैं. इस संबंध में महेशपुर कोलियरी प्रबंधक नारायण हांसदा ने बताया कि मंगलवार को गोफ को भरा दिया जायेगा. सनद रहे कि कुछ दिन पहले भी वहीं पर गोफ बना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है