dhanbad news : बस्ताकोला व कतरास में गोपाष्टमी मेला शुरू, वार्षिक अधिवेशन

एक सौ चालीसवें अधिवेशन पर गोशाला मेला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 2:01 AM

dhanbad news :

श्री झरिया-धनबाद गोशाला बस्ताकोला में दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला व 104वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ. इस दौरान कवि सम्मेलन तथा वृहद मेला का आयोजन किया गया. सुबह दस बजे बजे मेला अध्यक्ष गौ भक्त श्रीराम नाथ मित्तल एवं उनके परिवार द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान हुए वार्षिक अधिवेशन में गोशाला अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने अध्यक्षीय भाषण से शुरुआत की. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि गोशाला की सेवा में मैं सदा प्रयासरत रहा. गोशाला से धार्मिक के साथ वैज्ञानिक उद्देश्य भी पूरा होता है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि गोशाला के उत्थान के लिए हरसंभव कदम उठायेंगे. इस दौरान गोशाला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव मुरलीधर पोद्दार, सचिव द्वारका प्रसाद गोयनका, कैलाश चौधरी, राम प्रसाद कटेसरिया, सत्यनारायण भोजगड़िया,अनिल खेमका, शारदानंद सिंह, रमेश रिटोलिया, हरिराम गुप्ता ,जगदीश तुलस्यान, विनोद शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, श्रवण अग्रवाल, निशांत गोयनका, चंद्र प्रकाश चोखानी, संदीप सांवरिया, पवन खरकिया, पवन मित्तल आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version