जमीन लूट में हिस्सेदार बनी हुई है सरकार : सुदेश महतो
आजसू प्रमुख ने कहा : झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार से अब जनता को कोई उम्मीद नहीं
राज्य सरकार जमीन लूट की हिस्सेदार बनी हुई है. झूठ की बुनियाद पर खड़ी इस सरकार से अब जनता को कोई उम्मीद नहीं है. पहले झूठे वादे, धोखाधड़ी और अब जनता को भरमाने का सिलसिला तेज हुआ है. पूरा राज्य सरकार के कारनामों से वाकिफ और दुखी है. उक्त बातें आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. इससे पहले पेटरवार स्थित पार्टी महासचिव सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो के आवास पर आयोजित गोमिया विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. उन्होंने डुमरी में भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के भावी कार्यक्रमों को सफल बनाने और विभिन्न रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि सवालों, विषयों, नीतिगत मुद्दों को सुलझाने की बजाय उन्हें उलझाने की राजनीति ही इस सरकार की परिपाटी रही है. सत्तारूढ़ दलों ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन को भी अपनी राजनीति के लिए लटका कर रखा था, वरना यह आंदोलन बहुत पहले अपने मुकाम तक पहुंच जाता.
जनता से सीधा संवाद करें कार्यकर्ता :
आजसू प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को समय का आगाह कराते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के समर में उतरना है. इसलिए समय- समय पर दिये गये टास्क को पूरा करते हुए जनता से सीधा संबंध बनायें. सरकार की नाकामियां को जनता को बताएं. इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव सह विधायक लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, सचिव अमरदीप महाराज, अजय सिंह, नमन ठाकुर, संतोष साव, संजय रंजन सिंह, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, अरविंद करमाली, अशोक सिंह, तापेश मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है