राज्य सरकार जमीन दे, धनबाद में बनेगा एयरपोर्ट : ढुलू महतो

सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि राज्य सरकार जिस दिन जमीन देगी. उसी दिन केंद्र सरकार से धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण के लिए कवायद शुरू करा देंगे.

By Prabhat Khabar Print | July 6, 2024 4:58 PM

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि राज्य सरकार जिस दिन जमीन देगी. उसी दिन केंद्र सरकार से धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण के लिए कवायद शुरू करा देंगे. साथ ही गया पुल के नये अंडरपास का काम जल्द शुरू कराया जायेगा. फ्लाइओवर काम के लिए भी संवेदक खुल कर सामने आयें. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे. यह बातें सांसद ने गुरुवार को यहां स्टेशन परिसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने धनबाद में एयरपोर्ट पर सहमति जता दी है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए यहां विवाद रहित जमीन उपलब्ध कराये. कहा कि धनबाद में अब जात-पात की राजनीति नहीं चलने देंगे. केवल विकास की राजनीति होगी. कुछ लोग यहां जात-पात की राजनीति करना चाहते हैं. यह सब नहीं चलेगा. संवेदकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. खुल कर विकास योजनाओं में टेंडर डालें. किसी को काम में परेशान नहीं होने देंगे. कहा कि गया पुल में नये अंडर पास का काम के लिए संबंधित विभाग पर दबाव बना कर जल्द शुरू कराया जायेगा. इसी तरह फ्लाइओवर के काम के लिए भी दबाव बनायेंगे. यहां के लोगों को सड़क जाम की समस्या से मुक्ति दिलायेंगे.

Also Read: गुजरात में भी हराएंगे’, मोदी के गढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने निकल पड़े राहुल गांधी 

राहुल गांधी का बयान हिंदू विरोधी :

सांसद ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का हिंदुओं के प्रति दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय है. हिंदू होने का गर्व है. कहा कि इस बयान से पूरी दुनिया के हिंदू आहत हैं.

धनबाद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत :

इससे पहले नयी दिल्ली से धनबाद पहुंचने पर भाजपा समर्थकों ने सांसद ढुलू महतो का भव्य स्वागत किया. स्टेशन परिसर पर लगातार नारेबाजी होती रही. उन्हें फूल-माला से लाद दिया था. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, महामंत्री नितिन भट्ट, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थसारथी, देवाशीष पाल, शेखर सिंह, भृगुनाथ सिंह, बॉबी पांडेय, गीता सिंह, विवेक गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: लक्ष्मीकांत वाजपेयी फिर बनाए गए बीजेपी के झारखंड प्रभारी

Next Article

Exit mobile version