Dhanbad News : स्थानीय नीति पर ठोस निर्णय लेगी राज्य सरकार : स्पीकर

Dhanbad News : स्थानीय नीति पर ठोस निर्णय लेगी राज्य सरकार : स्पीकर

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:11 AM

Dhanbad News : गद्दी मोहल्ला पचगढ़ी स्थित अजय पंडित के आवास में श्री खाटू श्याम दरबार में बुधवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो पहुंचे. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि पूजा-अर्चना कर राज्य की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की. स्थानीय नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ठोस निर्णय लेगी. हर प्रांत में जैसे स्थानीय लोगों को अधिकार प्राप्त है, वही अधिकार झारखंड के लोगों को भी मिलेगा. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार गंभीर है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार सीबीएसइ पैटर्न में शिक्षा देने की व्यवस्था के बारे में सोच रही है. मंईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है. जनता ने जिन विश्वास के साथ अपना मत दिया है, सरकार उस पर खरा उतरेगी. मौके पर कमल अग्रवाल, बजरंग डोकानिया, विकास सिंह, रितेश शर्मा, डीएवी के सचिव मनोज खेमका, राजेश केडिया, अनिल अग्रवाल, सुनील चौधरी, विजय गुप्ता, अनिल केडिया, विकास चौधरी, चुनचुन गुप्ता, अमित कौशिक, संजय केजरीवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version