DHANBAD NEWS : सपने में भी डराने लगा है गोविंदपुर शहर का जाम, जरूरी ना हो तो कभी ना आयें
सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर भारी पड़ रही ऊपर बाजार से साहेबगंज मोड़ के बीच की दूरी, कहते हैं वाहन चालक, कुछ इसे हादसों की, तो कुछ कहने लगे हैं कि परेशानियों की है सड़क
मनोज सिंंह, धनबाद
गोविंदपुर ऊपर बाजार से साहेबगंज मोड़ तक जीटी रोड का एक किलोमीटर का इलाका वाहन चालकों व स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है. इस वजह से वाहन चालक इस इलाके से गुजरने से डरने लगे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली व कोलकाता से आने से जितना डर नहीं लगता, उतना डर इस एक किलोमीटर से लगता है. दरअसल कुछ स्थानीय, कुछ प्रशासनिक और कुछ रफ ड्राइविंग के कारण यह इलाका जाम का पर्याय बन गया है. यह सड़क दिल्ली-कोलकाता एनएच का एक हिस्सा है. इस वजह से इस पर वाहनों की आवाजाही काफी है. इस हेवी ट्रैफिक के लिहाज से इस एक किलोमीटर की प्लानिंग सही नहीं है, क्योंकि इसी एक किलोमीटर में गिरिडीह, साहेबगंज, बलियापुर व सिंदरी जाने का कट है. इस वजह से इन तीनों रास्ते से भी हरवक्त भारी वाहनों का मुख्य मार्ग (एनएच) पर आना-जाना लगा रहता है. ऊपर से बड़ा संकट यह कि यह इलाका गोविंदपुर का शहरी पार्ट होने के कारण फुटपाथी दुकानों, अतिक्रमण व वाहनों के अवैध पड़ाव का भी बोलबाला है.शुक्रवार को क्या थी स्थिति :
पिछले कई दिनों की भांति शुक्रवार को भी पूरे दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम से निदान के लिए स्थानीय लोगों की मांग के बाद गुरुवार देर रात टुंडी रोड के सुभाष चौक के पास मुख्य क्रॉसिंग खोल दिये जाने के बाद भी शुक्रवार को स्थिति यथावत रही. मुख्य क्रॉसिंग पर एक भी सिपाही या चौकीदार की तैनाती नहीं किये जाने से अफरातफरी की स्थिति रही. वाहनों के टुंडी रोड या बलियापुर रोड की तरफ जाने में परेशानी हो रही थी. ऊपर से छोटी गाड़ियों व बाइक वालों का कब्जा और दुख दे रहा था. दूर-दराज के वाहन जाम में घंटों फंसे रहे.रोज छूट रही ट्रेन, परेशान हो रहे मरीज :
एक कार से कुमारधुबी से कुछ लोग सुबह दस बजे धनबाद रेलवे स्टेशन एलेप्पी ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. सुबह साढ़े दस बजे उनकी कार गोविंदपुर में जीटी रोड के जाम में फंस गयी. काफी कोशिश के बाद भी वो जाम से नहीं निकल पाये और उनकी ट्रेन छूट गयी. कुछ ऐसी ही स्थिति एबुलेंस के मरीजों की भी हो रही है.सड़क चौड़ीकरण होने से बढ़ी परेशानी :
पिछले छह माह से जीटी रोड का चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने के बाद जाम की समस्या और बढ़ गयी है. एनएचएआइ के संवेदक ने जगह-जगह गड्ढे करके छोड़ दिया है. ऊपर से उसी के आसपास लोगों ने दुकानें भी लगा ली हैं. फुटपाथी दुकानों को हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत : रोज हो रहे हादसों व परेशानियों को लेकर 27 नवंबर को हुई नागरिक समिति की बैठक में गोविंदपुर सीओ ने फुटपाथ से दुकानों को हटाने के लिए 10 दिनों की मोहलत दी है. सभी दुकानों को माडा मैदान में लगाने को कहा गया है. ऐसे दुकानदारों की कमाई भी घट गयी है. जाम के कारण ग्राहक आ ही नहीं रहे हैं.अब तक दर्जनों की गयी जान :
जाम और बेतरतीब वाहन चालन के कारण हाल के दिनों में ही यहां दर्जनों की जान जा चुकी है. लोग इस सड़क को परेशानियों की सड़क कहने लगे हैं.ट्रैफिक लाइट लगी थी, तब नहीं लगता था जाम :
गोविंदपुर के चौराहा पर वर्षों पूर्व एनएचएआइ की ओर से ट्रैफिक लाइट लगायी गयी थी. तब यहां जाम की समस्या कम थी. वाहन वाले सिंग्नल का पालन करते थे. तब यहां ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती नहीं थी. यातायात सुगम था. जेब्रा क्राॅसिंग बने होने से लोग आसानी से सड़क पार करते थे. लेकिन धीरे-धीरे यह सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. फ्लाइओवर है स्वीकृत, पर लगेगा समय : गोविंदपुर के पास जीटी रोड पर फ्लाइओवर एक मात्र समाधान है. जाम और आये दिन हादसों में मौतों को देखते हुए नागरिक समिति की पहल पर तत्कालीन सांसद पीएन सिंह ने केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नीतीन गड़करी से गोविंदपुर में फ्लाइओवर निर्माण की अनुशंसा की थी, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, पर इसमें अभी समय लगेगा.अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम : गोविंदपुर सीओ
गोविंदपुर के सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने दुकानदारों व आम लोगों को पांच दिनों के अंदर जीटी रोड की जमीन से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि तय सीमाओं के अंदर लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो उन्हें बलपूर्वक हटाया जायेगा.ट्रैफिक सिग्नल समेत सभी सुरक्षा उपाय किये जायें : नंदलाल
इस संबंध में नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कहा है कि केवल सुभाष चौक खोल देने से जाम की समस्या का समाधान नहीं होगा. यहां ट्रैफिक सिग्नल लाइट, साइन बोर्ड, गति सीमा बोर्ड, सुरक्षा बोर्ड समेत सुरक्षा के सभी प्रबंध करने होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद व नागरिक समिति द्वारा बार-बार आग्रह किया गया है कि सारी सुविधाएं और ट्रैफिक पुलिस के साथ इस चौक को खोला जाये, परंतु बगैर सुविधा के इस चौक को खोल दिया गया. सड़क निर्माण अधूरा रहने का भी असर यातायात पर पड़ रहा है. उन्होंने यथाशीघ्र बाजार क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण कार्य पूर्ण करने की मांग की है.ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाएगी : डीएसपी
डीएसपी मुख्यालय व शंकर कामती ने कहा कि गोविंदपुर सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. इसके बिना यातायात सुचारू नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि वह ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करेंगे और गोविंदपुर को जाम से मुक्ति दिलाने में पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि जब तक ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक गोविंदपुर पुलिस पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है