9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर में क्रॉसिंग बंद होने से दो हिस्सों में बंटा गोविंदपुर बाजार, लोगों की बढ़ी परेशानी

सुभाष चौक के क्रॉसिंग को खोले बगैर बंद की गयी पोस्टऑफिस के समीप क्रॉसिंग, व्यापार प्रभावित

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गोविंदपुर मोहन पेट्रोल पंप के समीप तथा पोस्ट ऑफिस के समीप की क्रॉसिंग को रविवार को बंद कर दिया. इससे गोविंदपुर बाजार उत्तर और दक्षिण दो भागों में विभाजित हो गया है. लोगों को एक भाग से दूसरे भाग जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. गोविंदपुर उत्तरी भाग के लोगों को दक्षिणी भाग जाने के लिए अब करीब दो किलोमीटर दूरी तय कर साहिबगंज चौक फकीरडीह जाना पड़ रहा है. वहां भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. मोहन पेट्रोल पंप की क्रॉसिंग जीटी रोड की फोरलेनिंग के समय से ही करीब 25 वर्षों से खुली थी. हालांकि यहां लगातार हादसे होते रहे थे. जनता इस अवैध क्रॉसिंग को बंद कर सुभाष चौक के वैध क्रॉसिंग को खोलने की मांग लंबे समय से कर रही थी. इस संबंध में तत्कालीन सांसद पीएन सिंह ने भी प्राधिकरण के अधिकारियों एवं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था. प्राधिकरण के हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह ने भी लोगों को कई बार आश्वासन दिया था कि गोविंदपुर के सभी अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक के क्रॉसिंग को खोल दी जायेगी. परंतु मोहन पेट्रोल पंप के क्रॉसिंग को सुभाष चौक को खोले बिना बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. जीटी रोड के दक्षिण हिस्से के दुकानदार और व्यवसायी पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

सुभाष चौक को खोल दिया जायेगा : परियोजना निदेशक

इस संबंध में नागरिक समिति के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने सोमवार को प्राधिकरण के दुर्गापुर के परियोजना निदेशक मनीष कुमार से बात की. मामले में निदेशक ने कहा कि धनबाद उपायुक्त के कड़े निर्देश पर सुरक्षा दृष्टिकोण से मोहन पेट्रोल पंप के क्रॉसिंग को बंद कर दी गयी है. उपायुक्त ने इस संबंध में कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया था. गोविंदपुर बाजार इलाके में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. फुटपाथ का चौड़ीकरण होते ही अगले माह सुभाष चौक क्रॉसिंग को खोल दिया जायेगा. इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा सड़क हादसो पर विराम लगेगा. उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदपुर ठाकुरबाड़ी के क्रॉसिंग को भी सुभाष चौक खोलने के साथ बंद कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें