17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेलाटांड़ से गोविंदपुर को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी, मचा त्राहिमाम

भीषण गर्मी में गोविंदपुर पश्चिम, गोविंदपुर पूर्व, अमरपुर और कर्माटांड़ पंचायत में जलसंकट गहराया, ग्रामीणों ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

प्रतिनिधि, गोविंदपुर,

भेलाटांड़ से गोविंदपुर को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से गोविंदपुर पश्चिम, गोविंदपुर पूर्व, अमरपुर और कर्माटांड़ पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए लोग परेशान हैं, परंतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. भीषण गर्मी में चारों पंचायतों के लोग जलसंकट झेल रहे हैं. भेलाटांड़ से मैथन जलापूर्ति योजना का पानी गोविंदपुर को कभी मिलता है, तो कभी नहीं मिलता है. जब मिलता है तो नाममात्र का. इससे किसी की प्यास नहीं बुझती है. पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण ही इलाके में बारी-बारी से जलापूर्ति की जा रही है. इन चारों पंचायतों में तीन-तीन दिन बाद जलापूर्ति की जा रही है, वह भी आधी-अधूरी. गोविंदपुर पश्चिम पंचायत की मुखिया ममता देवी एवं पूर्वी पंचायत की मुखिया झूमा मुखर्जी ने बताया कि नियमित एवं पर्याप्त जलापूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता को कई बार ज्ञापन दिया गया, परंतु पानी की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया. मुखिया ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर पानी का लीकेज बंद करने में भी पंचायत की ओर से सहयोग दिया गया, परंतु गोविंदपुर को जितना पानी मिलना चाहिए उतना पानी नहीं दिया जा रहा है. कहा कि यदि गोविंदपुर को पहले की तरफ पर्याप्त पानी नहीं दिया गया तो पंचायत के सभी उपभोक्ताओं को लेकर रणधीर वर्मा चौक धनबाद में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

काेट

आज ही शिकायत मिली है. सहायक अभियंता से जांच करायेंगे. गोविंदपुर को पर्याप्त एवं नियमित पानी मिले, इस दिशा में कार्यवाही होगी. गर्मी में पानी की खपत बढ़ जाती है. इस कारण भी विभिन्न स्थानों पर पानी की कटौती की गयी है. परंतु पानी की आपूर्ति एकदम ठप कहीं भी नहीं की गयी है.

जेसन होरो,

कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं आपूर्ति धनबाद प्रमंडल एक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें