Dhanbad News:बीसीसीएल के अंचल-1 में दो दिवसीय जोनल स्पोर्ट्स का भव्य समापन बुधवार को हरिणा बगान क्रीड़ा स्थल में किया गया. इस खेल महोत्सव में चार प्रमुख क्षेत्रों कतरास, गोविंदपुर, ब्लॉक-2 और बरोरा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता का खिताब गोविंदपुर क्षेत्र ने जीता. जबकि ब्लॉक-2 क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया थे. इस अवसर पर महाप्रबंधक (ब्लॉक-2) अनूप कुमार रॉय, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे. निदेशक (कार्मिक) श्री रमैया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. बीसीसीएल प्रबंधन ने विजेता व सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
100 मीटर रेस : पुरुष वर्ग में संदीप कुमार भुइंया, महिला वर्ग मनोरमा देवी, 3000 मीटर साइकिल रेस में कुंज बिहारी, 1500 मीटर रेस : पुरुष वर्ग में लक्ष्मण महतो, महिला वर्ग में रूपा कुमारी, 200 मीटर रेस : पुरुष वर्ग में संदीप कुमार भुइंया, महिला वर्ग में मनोरमा देवी, पुरुषों के 3000 मीटर रेस में सैरिंद्री कैम्पो, हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रवीण चंद्र मिश्रा, पुरुष पोल वोल्ट प्रतियोगिता में प्रभाष कुमार सिंह, तीरंदाजी में असरफ अंसारी विजयी रहे. वहीं शॉट पुट, ट्रिपल जंप, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक और रिले रेस जैसी कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है